चीन के शानदोंग प्रांत में स्थित फूड पैकेजिंग फैक्‍टरी में भीषण आग लगने से अब 18 लोगों की मौत हो चुकी है. इस हादसे में मृतकों के अलावा 13 अन्‍य लोग भी घायल हुए हैं. फैक्‍टरी में आग लगने के कारणों की जांच अभी जारी है.


चाईनीज फैक्टरी में भीषण आगरविवार शाम को चीन के शानदोंग प्रांत में चल रही फूड पैकेजिंग फैक्टरी में आग लगने के कारण 18 लोगों की जान चली गई. गौरतलब है कि आग बुझाने के बाद दो घंटे देर से शुरू हो सका. इस वजह से आग ने प्रचंड रूप अख्तियार कर लिया. फैक्टरी में रविवार शाम को आग लगने के कारण अभी तक सामने नही आए हैं. हालांकि फायर डिपार्टमेंट की टीमें इन कारणों को खोजने में लगी हुई हैं. इसके साथ ही फैक्टरी के मैनेजर्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. चीन में आम है फैक्टरियों में आग
चीन की फैक्टरियों में आग लगना एक आम बात हो गई है. इससे पहले चीन के हुनान प्रांत में जूते बनाने की फैक्टरी में भी आग लग चुकी है. इस अग्निकांड में 14 लोगों की मौत हुई थी. इसके अलावा कैमिकल फैक्टरी में आग लगने की दुर्घटना में पांच लोगों की जान गई थी. गौरतलब है कि इंटरनेशनल लेबर ऑर्गनाइजेशन चीन में कार्यस्थल पर असुरक्षित कंडीशंस के लिए लगातार आलोचनाएं करते हैं.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra