पूर्ण अवतार कहे जाने वाले श्रीकृष्ण को जानने की जितनी कोशिश करें उतनी कम हैं.


ईश्वर के उस स्वरूप को हम पूरा तो नहीं जान सकते लेकिन उनके पात्र को निभाने वाले अभिनेता से ज़रूर बात कर सकते हैं.बीबीसी ने ऐसे पांच अभिनेताओं के बारे में जानने की कोशिश की जिन्होंने टेलीविज़न और फ़िल्मों में श्रीकृष्ण का अभिनय किया.पर क्या श्रीकृष्ण का किरदार निभाते-निभाते उन्हें एक नई पहचान मिली या फिर ये किरदार ही उनकी पहचान बन गया.नितीश भारद्वाजः डॉक्टर से देव तकस्वप्निल जोशी ने भी टीवी सीरियल श्रीकृष्णा में कृष्ण का किरदार निभाया था.स्वप्निल जोशी बताते हैं, "जब मुझे यह पात्र मिला तब मैं बडा ख़ुश था. कभी मन में नितीश भारद्वाज से प्रतिद्वंद्विता का विचार तक नहीं आया क्योंकि 16 साल की उम्र में शूटिंग, लोगों का मुझे पहचान लेना, मेरे पैर छूना ज़्यादा मज़े देने वाली बातें थी."
उन्होंने आगे कहा, "उस पात्र की वजह से मुझे जो पहचान मिली उसका महत्व मैं बाद में समझ सका. उस रोल ने मुझे और शांत, विनम्र और समझदार बनाया. वह सिर्फ़ मनोरंजन नही था एक ज़िम्मेदारी थी. मेरा पात्र रोमांटिक था जो पहले वाले श्रीकृष्ण से अलग था."अभी स्वप्निल मराठी फ़िल्मे कर रहे हैं, जिनमें वो कृष्ण तो नहीं पर उनके पात्र की तरह रोमांटिक ज़रूर हैं.


सौरभ राज जैनः जल तत्व से जुडे श्रीकृष्ण'बंदिनी' से ले कर 'उतरन' जैसे धारावाहिकों में काम करने वाले मृणाल जैन के लिए एकता कपूर के बनाए ‘एक और महाभारत’ में श्रीकृष्ण का किरदार निभाना एक बड़ी चुनौती थी. ये उनका पहला ब्रेक था और मुश्किल रोल था.वह बताते हैं, "मैंने काम तो बहुत मन लगा कर किया लेकिन ऑडियंस को जँचा नहीं. मैं मानता था कि यह रोल मेरे भाग्य में लिखा गया था. पात्र में सेट हुआ तब तक तो शो बंद कर दिया गया लेकिन एकता कपूर को मुझ पर भरोसा था और मुझे और काम मिलते गए."अभी मृणाल परिवार को वक्त दे रहे हैं, छुट्टियों की तैयारी कर रहे हैं क्योंकि पहले इन सब के लिए उन्हें वक्त नहीं मिला.ओह माय गॉडः बड़े खिलाड़ीबाइक चलाने वाले कृष्णा वासुदेव यादव का चेन घुमाने का स्टाइल दर्शकों को पसंद आया.एक्शन के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने इस खेल में बहुत अच्छा अभिनय किया. उन्होंने पहले भी हिट फ़िल्में दी और आज भी वह एक्शन-कॉमेडी फ़िल्मों में छाए हुए हैं.

Posted By: Satyendra Kumar Singh