-डीपीएस में हो रहा है फुटबॉल टूर्नामेंट, दूसरे दिन खेले गए आठ मैच

-आज होंगे दो सेमिफाइनल मैच, तैयारी में जुटी टीमें

बरेली। फतेहगंज पश्चिमी स्थित डीपीएस कॉलेज में ट्यूजडे को फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन आठ मैच खेले गए। जिसमें छह टीमों ने एक तरफा मैच जीता। वहीं एक टीम ने 3-2 से जीत दर्ज की। जबकि दो टीमों के बीच बराबरी पर खत्म हुआ।

यह हुए मैच

-पहला मैच डीपीएस कल्यानपुर और ग्वालियर के बीच हुआ जिसमें कल्यानपुर ने 7-0 से मैच जीता

-दूसरा मैच डीपीएस आगरा और रूद्रपुर के बीच हुआ जिसमें डीपीएस आगरा ने 7-0 से मैच जीता

-तीसरा मैच डीपीएस गोमतीनगर और डीपीएस सीतापुर के बीच हुआ। मैच बिना किसी गोल के बराबरी पर छूट गया।

-चौथा मैच डीपीएस रायपुर और डीपीएस हजरतगंज के बीच हुआ। जिसमें डीपीएस रायपुर ने 3-0 से मैच जीता

-पांचवा मैच डीपीएस जानकीपुरम और डीपीएस मुरादाबाद के बीच हुआ जिसमें जानकीपुरम ने 1-0 से मैच जीता

-छठा मैच डीपीएस हल्द्वानी और फिरोजाबाद के बीच हुआ जिसमें हल्द्वानी ने 3-2 से जीता

-सातवां मैच डीपीएस रूद्रपुर और मुरादाबाद के बीच हुआ जिसमें रूद्रपुर ने मैच 4-0 से जीता

-आठवां मैच डीपीएस जानकीपुरम ओर हल्द्वानी के बीच हुआ। जिसमें हल्द्वानी ने मैच 2-0 से जीता।

आज होगा फाइनल मुकाबला

प्रतियोगिता के सेमीफाइनल के मैच डीपीएस फुटबाल ग्राउंड पर सुबह नौ बजे से खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल डीपीएस आगरा और कल्यानपूर के बीच होगा। दूसरा मुकाबला सेमीफाइनल मैच डीपीएस बरेली और रूद्रपुर के बीच होगा। प्रतियोगिता का फाइनल मैच शाम तीन बजे से खोला जाएगा। जिसमें चीफ गेस्ट एडीजी अविनाश चन्द्र रहेंगे।

यह भी रहे मौजूद

प्रतियोगिता में ट्यूजडे को मनीषा, शकील अहमद, प्रिंसिपल वेद कुमार मिश्रा, सर्वेश यादव, पवन चन्द्र कश्यप, कौशल पाल और मीडिया प्रभारी विमल मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive