-डीएफओ ऑफिस से नीलामी में खरीदी थीं दो गाडि़यां, कागज नहीं कराए थे तैयार

>BAREILLY: सीबीगंज में नीलामी में खरीदी गई दो गाडि़यों को बैंक ने फाइनेंस चुकता न करने पर उठवा लिया। मालूम हो कि गाडि़यों को वन विभाग के कॉन्टै्रक्टर ने डीएफओ ऑफिस से नीलामी में खरीदा था लेकिन विभाग ने कागजी कार्रवाई पूरी किए बिना ही गाडि़यों को नीलाम कर दिया। वहीं कॉन्टै्रक्टर ने वन विभाग के सीनियर अधिकारियों से मामले की शिकायत की है। मंडे को वह कोतवाली पहुंचे लेकिन पुलिस ने उन्हें संबंधित विभाग में ही शिकायत करने के लिए कहा।

लोन होने के बावजूद कर दी नीलामी

परसाखेड़ा निवासी अशरफ अली खां वन विभाग में कॉन्टै्रक्टर हैं। अशरफ अली ने बताया कि 25 नवंबर को डीएफओ ऑफिस में जब्त किए गए वाहनों की नीलामी की गई थी। नीलामी में उन्होंने एक पिकअप और एक छोटा हाथी खरीदा था। कुछ महीनों तक उन्होंने दोनों गाडि़यों को चलाया लेकिन 11 जुलाई 2015 को बैंक ने फाइनेंस चुकता न होने पर उनके दोनों वाहनों को उठाकर ले गई। बैंक अधिकारियों ने बताया कि छोटा हाथी पीलीभीत के लाल बिहारी और पिकअप नवाबगंज के सलीम ने लोन पर लिए थे। दोनों वाहन मालिकों ने बैंक का लोन चुकता नहीं किया था। उनका आरोप है कि जब वाहनों का लोन चुकता नहीं हुआ था तो डीएफओ ऑफिस से इन वाहनों की नीलामी क्यों की गई। उन्होंने मामले की डीएफओ से शिकायत की लेकिन कोई ठोस एक्शन नहीं लिया गया। उन्होंने मामले की शिकायत प्रमुख सचिव वन, वन विभाग के कंजरवेटर और चीफ कंजरवेटर, व अन्य अधिकारियों से की है।

Posted By: Inextlive