-जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 90

- नरिया सुंदरपुर बना नया हॉटस्पाट, चौबेपुर का एक गांव भी रेड जोन

बनारस में कोरोना वायरस का पांच और नया मामला सामने आया है। जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 90 हो गयी है। बीएचयू से मिले रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। जिसके बाद सभी को आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कराया गया है। बीएचयू लैब से बुधवार को 65 सैंपल के रिजल्ट जारी हुए। जिसमें से पांच पॉजिटिव व अन्य सभी परिणाम निगेटिव रहे।

खुद से दिया सैंपल

नए मरीजों में एक नरिया सुंदरपुर में रहने वाला 73 वर्षीय पुरुष है। 10 दिन पहले पॉजिटिव आए मरीज का बेटा दिल्ली से वापस आया था, मरीज को जुकाम व बुखार महसूस होने पर शंका के आधार पर बीएचयू ओपीडी में खुद अपना सैंपल दिया। दूसरा 58 वर्षीय मरीज जैतपुरा का रहने वाला है, वह अपर निदेशक स्वास्थ्य वाराणसी मंडल के कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी है। सांस लेने की समस्या होने के कारण वह बीएचयू फ्ओपीडी में अपना सैंपल दिया था। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। इसके अलावा चौबेपुर के छितौना गांव निवासी दो लोग मुंबई से 11 मई को एक ही बाइक से आये थे। आने पर दोनों ने सीधे ईएसआईसी हॉस्पिटल पहुंच गये जहां उनका सैंपल लिया गया। जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। वहीं चौबेपुर के ही उमरा बराई गांव की एक महिला भी मुंबई से आयी थी। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। वहीं उसके बच्चों का सैंपल भी लिया गया है।

55 मरीज हो चुके हैं स्वस्थ

वाराणसी में अब तक कुल 87 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिसमें 55 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं एक कि मौत भी हो चुकी है। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 31 है।

30 हुए हॉटस्पाट

जिले में नये बने नरिया सुंदरपुर हॉटस्पॉट के साथ संख्या 30 हो गई है, जिसमें बजरडीहा, लोहता व गंगापुर ग्रीन जोन में आ चुके हैं, वर्तमान में एक्टिव हॉटस्पॉट की संख्या 27 है। इन 27 हॉटस्पॉट में नक्कीघाट, पितरकुंडा, अर्जुनपुर, मढ़ौली, रेवड़ी तालाब, सूर्य विला, संजय नगर कॉलोनी, जेरेगुलर, सप्तसागर काशीपुरा, हरतीरथ, छोटी पियरी, सुजाबाद व गोला ऑरेंज जोन में आ चुके हैं, बाकी 13 हॉटस्पॉट रेड जोन में हैं।

Posted By: Inextlive