उत्तर प्रदेश में कोतवाली थाना क्षेत्र के कासमाबाद दुड़भा गांव में रक्षाबंधन पर्व पर बुधवार की सुबह खून से रंग गईं. घर के सामने कुत्ता घुमाने के मामूली विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि महिला समेत चार लोग कत्ल कर दिए गए. दर्जनभर लोग गंभीर घायल हो गए. तीन दरोगा व एक सिपाही को निलंबित कर गांव में भारी पुलिसबल तैनात किया गया है.


गली में घुमाने ले गया था कुत्ताकासमाबाद दुड़भा में लोमहर्षक संघर्ष की यह घटना ब्राह्मण जाति के धर्म सिंह और देवकराम के बीच हुई. बताया गया है कि धर्म सिंह पक्ष का सुंदर बुधवार सुबह सात बजे अपना पालतू कुत्ता देवकराम पक्ष की गली में घुमाने ले गया था. कुत्ते ने वहां पर मल त्याग कर दिया तो सुंदर और कुलदीप से मारपीट कर दी गई. धर्म सिंह कोतवाली में इसकी शिकायत कर सुबह साढ़े नौ बजे गांव लौट रहा था तो घात लगाए बैठे देवकराम पक्ष ने धर्म सिंह पक्ष पर लाइसेंसी व अवैध असलहों से फायरिंग शुरू कर दी.फायरिंग और धारदार हथियार से हमला
ये लोग भागकर अपने घरों में घुस गए. इस पर उन्हें घरों से निकाल कर गोली और बल्लम से हमला किया गया. जवाब में धर्म सिंह और उसकी तरफ के लोगों ने भी फायरिंग व धारदार हथियार चलाए.  दोनों ओर से दर्जनभर से अधिक लोग गंभीर घायल हो गए जबकि धर्म सिंह पक्ष के बिजेंद्र (40) ने मौके पर दम तोड़ दिया.  निर्मला (43) पत्नी धर्म सिंह व देवकराम पक्ष के योगेंद्र (40) ने अस्पताल ले जाते समय और धर्म सिंह पक्ष के प्रवेश (25) ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

Posted By: Satyendra Kumar Singh