Smartphones are turning out to be a complete entertainment device. Gaming applications have especially raised the popularity of smartphones in recent times. Some of the Android gaming phones are a delight to own. Have a look at some of them...

आप एक गेमिंग गीक हैं पर आपके पास टाइम नहीं है कि आप अपने पीसी, लैपटॉप या एक्स बॉक्स पर गेमिंग का मजा ले सकें. पीएसपी या निनटेंडो साथ लेकर चलना भी कई बार पॉसिबल नहीं हो पाता. एक गेमर के सामने इस तरह की प्रॉब्लम्स तो किसी भी वक्त खड़ी हो सकती हैं पर यह आपके पैशन पर हावी नहीं हो सकती. शायद ऐसी ही सिचुएशन को देखते हुए स्मार्टफोन मेकर्स आजकल अपने फोन्स में गेमिंग को भी  इंपॉर्टेंस दे रहे हैं. आइए पता करते हैं कुछ टॉप गेमिंग फोन्स के बारे में...
Sony Ericsson Xperia Play
अपनी लांच के कुछ समय बाद तक भी यह फोन मार्केट में अपने जगह नहीं बना पाया था. पर गेमिंग लवर्स के बीच यह एक पॉपुलर डिवाइस बन कर उभरा है. इसकी शानदार गेमिंग केपेबिलिटी और पीएसपी जैसे कंट्रोल जिसमें स्लाइड आउट पैड्स भी शामिल हैं, गेमिंग लवर्स को काफी पसंद आ रहे हैं. यह काफी यूजर फ्रेंडली भी है. 

Features

1.इसमें एंड्राइड ह्रस् लगा हुआ है और 12.3 जिंजरब्रेड का यूज किया गया है.
2.इसकी स्क्रीन 4 इंच की है जिसका रेज्योलूशन 480 x854 पिक्सल है.
3.यह स्कॉर्पियन प्रोसेसर पर चलता है. इसमें 512 एमबी रैम और 800 एमबी की इंटर्नल मेमोरी दी गई है.
MRP:Rs20,000(Approx.)

Nokia X7-00

गेमिंग वल्र्ड में नोकिया को एक अंडरडॉग माना जाता रहा है पर ऐसा मानने वाले शायद यह भूल गए हैं कि यह वही कंपनी है जिसने पहला प्रॉपर गेमिंग फोन एन-गेज बनाकर गेमिंग फोन्स कल्चर स्टार्ट किया था. हालांकि नोकिया के फोन्स में एंड्राइड और iOS के कंपैरिजन में एप्लीकेशंस जरूर कम होती हैं पर गेमिंग के लिहाज से उनका नया X7-00 हैंडसेट शानदार है. इसकी स्क्रीन और क्लियर साउंड क्वॉलिटी इसपर गेमिंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बना देती है. इसका प्रोसेसर भी काफी बढिय़ा है जो गेमिंग का मजा डबल कर देता है. पॉकेट साइज गेमिंग के लिए यह बेहतरीन डिवाइस है.
Features
इसमें सिम्बियन Anna OS है.
680MHZ ARM11 प्रोसेसर लगा है.
पुश मेल का ऑप्शन भी दिया गया है.
इसमें गेम्स डाउनलोड करने का ऑप्शन भी दिया गया है.
MRP:Rs20,000(Approx.)
Samsung Galaxy Note
इस फोन को देखकर आप यह जरूर कहेंगे कि यह टैबलेट और स्मार्टफोन के बीच की कोई डिवाइस है. शायद मार्केट में इसके बराबर स्क्रीन किसी भी फोन में नहीं है. इसमें 5.3 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसका रेज्योलूशन 800x1280 पिक्सल्स है. जिसकी वजह से इसपर गेमिंग का मजा कई गुना बढ़ जाता है. अच्छा डिस्प्ले और बेहतर टच एक गेमर की जरूरत होती हैं और इस फोन में यह दोनों ही खूबी मौजूद हैं. मोशन सेंसिंग टेकनोलॉजी वाला यह फोन एक अल्टिमेट गेमिंग एक्सपीरियंस देता है. यह फोन गैलेक्सी स्२ से २०० रू॥५ ज्यादा फास्ट है जो गेम्स खेलते वक्त काफी हेल्प करता है.

Features

इसमें एंड्राइड 2.3 OS है. इसकी रैम 1 जीबी है और इंटर्नल मेमोरी 16 जीबी है.इसका कैमरा 8 मेगापिक्सल का है.


MRP:Rs32,500

Micromax A85 Superfone

माइक्रोमैक्स कंपनी अपने A85 मॉडल फोन को च्सुपरफोनज् मानती है और शायद इसके पीछे कि वजह है इसमें यूज किया गया ड्यूअल कोर प्रोसेसर जिसमें से एक सिर्फ ग्राफिक्स के लिए यूज किया गया है. क्योंकि यह एक एंड्राइड डिवाइस है इसलिए आप डायरेक्टली एंड्राइड मार्केट से इसके लिए गेमिंग एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं. इस फोन पर गेमिंग का मजा शानदार है और इसमें यूज किया गया एक्सेलेरोमिटर बाकी फोन्स से बेहतर है. गेमिंग के लिहाज से यह फोन काफी बढिय़ा है और इसकी स्क्रीन पर गेमिंग का एक्सपीरियंस भी शानदार है.
Features

इसकी स्क्रीन 3.8 इंच की है.यह 5 मेगापिक्सल के साथ आता है.इसकी रैम 512 है और आप इसमें 8 जीबी जक का डाटा स्टोर कर सकते हैं.इसमें Nvidia चिपसेट यूज किया गया है जो एक ड्यूअल कोर प्रोसेसर है.
MRP:Rs14,000

Posted By: Surabhi Yadav