मुंबई में गणपति उत्सव में insurance ने छुआ 50 करोड़ का amount. मुंबई के जीएसबी सेवा सदन ने इस साल के गणेश उत्सव को पूरे 50 करोड़ रुपए में इंश्योर करवाया है


सबका विघ्न हरने वाले और ‘विघ्नहर्ता’ के नाम से घर घर में पूजे जाने वाले भगवान गणेश को भी इंश्योरेंस की जरूरत पड़ती है. गणपति उत्सव में ईश्वर और उनके श्रद्धालुओं पर कोई आंच न आए इसके लिए इंश्योरेंस करवाया गया है और पिछले सभी रिकॉड्र्स को तोड़ते हुए इस बार मुंबई में गणपति का इंश्योरेंस 50 करोड़ तक पहुंच गया है. मुंबई के लालबाग के राजा और जीएसबी ने अब तक करीब 50 करोड़ रुपए तक का इंश्योरेंस करवा डाला है. Security में होगा उत्सव


मुंबई में गणेश महोत्सव एक सितंबर से शुरू हो रहा है. यहां पर होने वाला उत्सव दुनिया भर में मशहूर है और लाखों लोग इसे देखने के लिए आते हैं. उत्सव के दौरान किसी तरह की कोई अनहोनी न हो इसके लिए पूरी तैयारियां है. मुंबई के जीएसबी सेवा सदन ने इस साल के गणेश उत्सव को पूरे 50 करोड़ रुपए में इंश्योर करवाया है. गणेश उत्सव 10 दिनों तक चलता है. माटुंगा का जीएसबी सेवा सदन मुंबई का सबसे अमीर ट्रस्ट है. इस साल 50 करोड़ के इंश्योरेंस के साथ ही इसने एक नया रिकॉर्ड कायम किया है. पिछले साल भी इस ट्रस्ट ने करीब 49.5 करोड़ रुपए का इंश्योरेंस करवाया था और वो भी एक रिकॉर्ड था.

कंपनी के बारे में जल्द फैसला
जीएसबी सेवा मंडल ने हालांकि अभी तक इंश्योरेंस कंपनी के नाम पर कोई भी डिसीजन नहीं लिया है, लेकिन उसका कहना है कि जल्द ही कंपनी के बारे में भी निर्णय ले लिया जाएगा. इस ट्रस्ट के ट्रस्टीज में से एक सतीश नाइक ने बताया कि कई बड़ी इंश्योरेंस कंपनियों से कोटेशंस मांगी गई है. उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस बार 50 करोड़ का इंश्योरेंस सक्सेजफुली हो जाएगा. कई चीजें होंगी cover  50 करोड़ रुपए का यह इंश्योरेंस गिरगांव चौपाटी पर होने वाले गणपति विसर्जन तक मान्य रहेगा. यह इंश्योरेंस गणपति को पहनाए गए गहने, पंडाल और श्रद्धालुओं को कवर करेगा. ट्रस्ट के मुताबिक इस साल करीब 200 से 300 तक श्रद्धालु दर्शन के लिए आ सकते हैं. सतीश नाइक ने बताया कि गणपति को पहनाए जाने वाले गहने करीब 16 करोड़ रुपए में इंश्योर्ड करवा जाएंगे जो कि इनकी ओरीजनल प्राइस वैल्यू से कहीं ज्यादा है. इसके अलावा गणपति की मूर्ति और पंडाल के इंश्योरेंस रेट के बारे में अभी कुछ भी तय नहीं किया जा सका है. लालबाग का राजा भी

इंश्योरेंस के नए रिकॉर्ड कायम करने में लालबाग का राजा भी पीछे नहीं है. पिछले साल जहां लालबाग के राजा को 5 करोड़ रुपए में इंश्योर्ड करवाया गया था तो वहीं इस बार यह रकम करीब तीन गुना तक बढ़ कर 14 करोड़ रुपए हो गई है. इसका मतलब हुआ की लालबाग के राजा के पंडाल का एक दिन का इंश्योरेंस करीब डेढ़ करोड़ रुपए का है. 14 करोड़ रुपए के इस इंश्योरेंस में पांच करोड़ श्रद्धालुओं के नाम पर, छह करोड़ ज्वैलरी के नाम पर और तीन करोड़ रुपए पंडाल के नाम पर इंश्योर्ड करवाए गए हैं. मंदिरों पर आतंक का सायाअक्षरधाम मंदिर पर 2002 में हुए आतंकी हमले के बाद से वैष्णो देवी मंदिर, आंध्र प्रदेश के तिरुपति देवस्थानम और मदुरै के मीनाक्षी मंदिर ने किसी आतंकी हमले के खिलाफ इंश्योरेंस प्लान को अपनाने का ट्रेंड शुरू किया.करोड़ों का इंश्योरेंस तिरुपति बालाजी के गहनों का इंश्योरेंस 52,000 करोड़ रुपए का है. केरल का गुरुवायूर मंदिर एक साल में करीब 52 लाख रुपए प्रीमियम अदा करता है. इस मंदिर के पास 400 किलो सोना और बैंक में करीब 400 करोड़ रुपए की रकम है. वल्र्ड के फेमस इजीप्शियन किंग तूतानखामन के खजाने को 650 मिलियन डॉलर्स की रकम के साथ इंश्योर्ड किया गया है.Reported by: Varun Singh and Chetna Yerunkar

Posted By: Divyanshu Bhard