मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की 42 लोकसभा सीटों पर तीन चरणों में मतदान होगा. इन दोनों ही राज्यों में विधानसभा चुनावों में जीत की हैट्रिक बनाने वाले बीजेपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान और रमन सिंह पर लोकसभा में भी वैसी ही सफलता दोहराने की चुनौती होगी.


मध्य प्रदेश10 अप्रेल सतना, रीवा, सीधी, शहडोल, जबलपुर, मांडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा, होशंगाबाद17 अप्रेलमोरैना, भिंड, ग्वा,लियर, गुना, सागर, टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, भोपाल, राजगढ़24 अप्रेलविदिशा, देवास, उज्जै न, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगौन, खंडवा, बेतूलछत्तीासगढ़10 अप्रेलबस्तीर17 अप्रेलराजनंदगांव, महासमंद, कांकेर24 अप्रेलसरगुजा, राजगढ़, जांजगीर चंपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर

Posted By: Subhesh Sharma