16वीं लोकसभा के लिए हो रहे आम चुनावों में गुरुवार को पांचवें चरण का मतदान शुरू हो चुका है. सीटों की संख्या के लिहाज से पांचवां चरण सबसे अहम है क्योंकि इस दिन लोकसभा की सर्वाधिक 121 सीटों के लिए वोट पड़ेंगे.


पांचवें चरण में 1769 उम्मीदवारों की किस्मत का फ़ैसला होना है जिनमें केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे, पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल सेकुलर के नेता एच डी देवेगौड़ा, नंदन निलकेणी, केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली और श्रीकांत जेना तथा शत्रुघ्न सिन्हा शामिल हैं.गुरुवार को ही ओडिशा विधानसभा की 77 और पश्चिम बंगाल की दो सीटों के लिए भी मतदान हो रहा है.बिहार की राजधानी पटना के एक मतदान केंद्र पर मौज़ूद बीबीसी संवाददता पंकज प्रियदर्शी के मुताबिक़ वो जिस मतदान केंद्र पर हैं, वहां पाटिलपुत्र लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रही लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती ने सुबह ही मतदान किया.मुद्देवहां पहुँचे मतदाताओं ने बताया कि उनके लिए महंगाई, शिक्षा और रोज़गार प्रमुख मुद्दे है. वो चाहते हैं कि नई सरकार इस दिशा में काम करे.


पश्चिम बंगाल में आज चार लोकसभा सीट के लिए मतदान हो रहा है. वहाँ के कूचबिहार के एक मतदान केंद्र पर मौजूद बीबीसी संवाददाता अमिताभ भट्टाशाली के मुताबिक़ सुबह सात बजे मतदान शुरू होने से क़रीब 45 मिनट पहले से ही मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुँचने लगे थे.

गुरुवार को ही बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की बेटी मीसा भारती और कृषि मंत्री शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले की किस्मत का भी फ़ैसला भी ईवीएम में दर्ज हो जाएगा. पांचवें चरण के मतदान में 16.61 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.पांचवें चरण में लोकसभा की जिन 121 सीटों के लिए मतदान होना है, उनमें 36 सीटें कांग्रेस के पास हैं जबकि उसकी प्रमुख प्रतिद्वंदी भाजपा के क़ब्ज़े में 40 सीटें हैं.

Posted By: Subhesh Sharma