-कैटजी free education scheme के एग्जाम की डेट हुई डिक्लेयर्ड

- दो फेजेज में होने वाले इस एग्जाम का फ‌र्स्ट फेज आज व दूसरा फेज 12 अप्रैल को होगा ऑर्गनाइज

VARANASI:

कैटजी की ओर से संचालित 'जीनियस ख्0' फ्री एजुकेशन स्कीम के लिए सेलेक्शन एग्जाम की डेट डिक्लेयर कर दी गई है। कैटजी के डायरेक्टर प्रतीक उपाध्याय ने बताया कि दो फेजेज में होने वाले इस एग्जाम का फ‌र्स्ट फेज क्8 जनवरी को ऑर्गनाइज होगा। वहीं दूसरा फेज क्ख् अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। सेशन ख्0क्ब्-क्भ् की सफलता को देखते हुए इस बार संस्था सेशन ख्0क्भ्-क्म् में 'जीनियस ख्0' योजना के अंतर्गत क्लास एट्थ व नाइंथ के दस-दस स्टूडेंट्स को सेलेक्ट कर फ्री एजुकेशन देगी। इन स्टूडेंट्स के स्कूल एवं कोचिंग का खर्च कैटजी वहन करेगी। इसके अलावा क्क् एवं क्ख्वीं पास दस-दस स्टूडेंट्स का भी इस एग्जाम के थ्रू सेलेक्शन किया जाएगा। जिन्हें स्कूली शिक्षा के साथ ही साथ आईआईटी की फ्री ऑफ कॉस्ट तैयारी, निशुल्क फूडिंग व लॉजिंग का भी इंतजाम कराया जाएगा। प्रतीक उपाध्याय ने बताया कि जीनियस ख्0 हंड्रेड परसेंट नि:शुल्क शिक्षा योजना है जिसकी स्टार्टिग सेशन ख्0क्ब्-क्भ् में क्लास क्क् एवं क्ख् पास स्टूडेंट्स के लिए कर दी गयी थी। इस योजना से लाभान्वित ब्0 स्टूडेंट्स प्रेजेंटली कैटजी में रजिस्टर्ड हैं। करेंट सेशन के लिए सेलेक्शन एग्जाम महमूरगंज स्थित सेंटर पर क्8 जनवरी व क्ख् अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। जिसका फॉर्म महमूरगंज सेंटर से डिस्ट्रिब्यूट हो रहा है।

Posted By: Inextlive