जीहां अगर सब कुछ सही चला तो आधार कार्ड नंबर अवेलेबल होने पर मोबाइल का सिम कार्ड इजीली अवेलेबल हो जाएगा.

गवरमेंट ने आधार नंबर जारी करने वाले UIDAI की कस्टमर रिलेटेड आनलाइन डिटेल (e-KYC) की सर्विस को टैस्ट करने के लिए पायलट प्रोजेक्ट स्टार्ट करने का डिसीजन लिया है. अगर ये प्रोजेक्ट सक्सेजफुल हो गया और इसे प्रेक्टिस में लरया गया तो आधार कार्ड होल्डर्स के लिए मोबाइल सिम एक्टिवेट कराना बहुत इजी हो जाएगा.

यूनीक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) की e-KYC सर्विस के अंडर बैंक और टेलिकॉम कंपनी जैसा सर्विस प्रोवाइडर किसी पर्सन से रिलेटेड इंफार्मेशन का वेरिफिकेशन आधार कार्ड नंबर के बेस पर आनलाइन कर सकेगा. करेंट टाइम में सारे डॉक्युमेंट डिपॉजिट कराने के बाद भी किसी सिम को एक्टिवेट करवाने में कम से कम दो दिन का टाइम लगता है.

टेलिकॉम डिपार्टमेंट के नोटिफिकेशन के अकॉर्डिंग पायलेट प्रोजेक्ट पांच टेलिकॉम सर्किलों में लागू की जाएगी जिनमें एयरटेल (लखनऊ), रिलायंस (भोपाल), आइडिया (दिल्ली), वोडाफोन (कोलकाता) व बीएसएनएल (बेंगलूर) शामिल है. इसमें सिम कार्ड चाहने वाले को आधार नंबर देना होगा. इस बीच होम मिनिर्स्ट  ने आधार को सिमकार्ड से जोडने पर आब्जेक्शन किया है.
ये भी पता चला है कि कंपनीज वेरिफिकेशन के करेंट प्रोसीजर को भी फिल्हाल कांटीन्यू रखेंगी. इस पायलेट प्रोजेक्ट को अगले साल जनवरी में किसी टाइम स्टार्ट करने की प्लानिंग हैं. इस बीच कंपनीज इस प्लान में काफी इंट्रेस्ट ले रही हैं क्योंकि उन्हें KYC नॉमर्स पूरे करने में फेल होने पर हैवी पेनाल्टी देनी पड़ती हैं.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Molly Seth