-बाबतपुर एयरपोर्ट पर मुम्बई जा रहे एयर इंडिया के विमान का टूटा शीशा

-पायलट ने प्लेन रोककर सभी पैसेंजर्स को उतारा

VARANASI

शुक्रवार को लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर समय रहते पायलट के चेत जाने से एक बड़ा हादसा होने से बच गया। दरअसल मुम्बई जाने वाले एयर इंडिया के विमान का शीशा उस समय टूट गया जब वह पैसेंजर्स को लेकर रनवे पर दौड़ रहा था। इसकी सूचना मिलते ही पायलट ने तत्काल विमान को रोक लिया और यात्रियों को विमान से उतार दिया गया।

मंगाया गया है दूसरा शीशा

एयर इंडिया का विमान एआई म्9भ् मुम्बई से पैसेंजर्स को लेकर दोपहर एक बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा था। यहां से यह विमान एआईम्9म् बनकर क्ख्ख् यात्रियों को लेकर दोपहर क्.ब्0 बजे मुम्बई के लिए उड़ान भरने के लिए रनवे पर दौड़ रहा था। इस बीच पायलट को पता चल गया कि विमान का शीशा टूट गया है। उसने तत्काल विमान को रोक दिया। इसके बाद सभी पैसेंजर्स को एयरपोर्ट के मुख्य टर्मिनल भवन में बैठाया गया। जिससे कुछ पैसेंजर्स ने हंगामा भी किया। एयरलाइंस के अधिकारियों ने बताया कि टेम्प्रेचर बढ़ने और ज्यादा गर्मी के चलते शीशा चटक गया। यात्रियों को शहर के एक होटल में भेज दिया गया है और दिल्ली से दूसरा शीशा मंगाया गया है। इसे चेंज करने के बाद यह विमान शनिवार को यात्रियों को लेकर दिल्ली जायेगा।

Posted By: Inextlive