जाॅन हाॅकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार दुनिया में कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़कर 86 लाख पहुंच गए हैं। कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 460000 पहुंच गई है।


वाशिंगटन (आईएएनएस)। यूनिवर्सिटी के सेंटर फाॅर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, शनिवार की सुबह तक कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले बढ़कर दुनिया में 8,639,023 पहुंच गया है। दुनिया में कोविड-19 से मरने वाले मरीजों की संख्या में बढ़कर 459,437 पहुंच गई है। कोविड-19 से संक्रमण के 2,219,976 मामले और 119,099 मौतों के साथ अमेरिका दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस का शिकार देश है।अमेरिका और ब्राजील में कोविड-19 से सबसे ज्यादा मौतें
दूसरे नंबर पर ब्राजील है जहां अब तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,032,913 मामले आ चुके हैं और 48,954 मरीजों की मौत हो चुकी है। सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 से यूके में अब तक 42,546, इटली में 34,561, फ्रांस में 29,620, स्पेन में 28,315, मेक्सिको में 20,394 और भारत में 12,573 मरीजों की मौत हो चुकी हैै।

देश कोविड-19 संक्रमण
अमेरिका 2219976
ब्राजील 1032913
रूस 560321
भारत 380532
यूके 303283
स्पेन 245575
पेरू 244388
इटली 238011
चिली 231393
ईरान 200262
फ्रांस 196083
जर्मनी 190299
तुर्की 185245
मेक्सिको 170485
पाकिस्तान 165062
सऊदी अरब 150292
बांग्लादेश 105535
कनाडा 102313
Posted By: Satyendra Kumar Singh