जब गुजरात में अमिताभ से लेकर तमाम दूसरे स्टेटस बॉलिवुड स्टार्स को अपना ब्रांड एंबेसेडर बनाने को हमेशा रेडी रहते हैं वहीं गोवा के टूरिज्म मिनिस्‍टर की बात मानी जाए तो गोवा को किसी ब्रांड एंबेसेडर की जरूरत नहीं है.


गोवा के टूरिज्म मिनिस्टर दिलीप पारुलकर का कहना है कि गोवा को ब्रांड एंबेसेडर बनने के लिए क्रिकेट प्लेयर सचिन तेंदुलकर से लेकर एक्टर सैफ अली खान, करीना कपूर खान और दीपिका पादुकोण जैसे स्टार्स लाइन लगाए खड़े हैं पर गोवा खुद अपने आप में एक टूरिज्म ब्रांड है उसे किसी भी ब्रांड एंबेसेडर की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि हमें एजेंसियों के थ्रू गोवा का ब्रांड एंबेसडर बनाने के लिए सचिन तेंदुलकर, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर और उनके हसबैंड सैफ अली खान के नाम वाले ऑफर मिले हैं. लेकिन गोवा की कैंपेनिंग लिए स्टेट गॉरमेंट को किसी फिल्म सेलिब्रिटी को ब्रांड एंबेसडर बनाने की डिजायर नहीं है. पारुलेकर ने कहा कि हमारी इमेज ऐसी है कि कोई भी टूरिस्ट गोवा को ही सलेक्ट करेगा. वैसे कुछ साल पहले प्राची देसाई को गोवा का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था.

Posted By: Kushal Mishra