-ठठेरी बाजार में हुए डकैती कांड में सरेंडर करने वाले आरोपी अल्ताफ की निशानदेही पर रिकवर हुआ 91.470 ग्राम सोना

-सरेंडर किये अन्य आरोपी अमन सोनी को भी पुलिस मंगलवार से दो दिनों के लिए लेगी रिमांड पर

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

चौक थाना क्षेत्र के ठठेरी बाजार में आठ अप्रैल को सर्राफा कारोबारी के यहां पड़ी डकैती में बदमाशों ने करोड़ों रुपये का सोना लूटा था। एक महीने से ज्यादा दिन बीतने के बाद भी पुलिस ने ले दे के मात्र 30 लाख रुपये का ही लूटा गया सोना बरामद किया है। और घटना में शामिल कुछ ही आरोपी उसके हाथ लगे जबकि एक के बाद एक करके चार आरोपियों ने पुलिस की कड़ी चौकसी के बाद भी कोर्ट में सरेंडर करने में सफल रहे। शुक्रवार से न्यायिक रिमांड पर लिए गए आरोपी अल्ताफ अंसारी से पुलिस ने पूछताछ के बाद 91.47 ग्राम लगभग तीन लाख रुपये का सोना बरामद किया। पुलिस के मुताबिक अल्ताफ ने डकैती के हिस्से में मिले माल को अपने जैतपुरा स्थित घर में छुपाकर रखा था। पुलिस इसके बताये अन्य ठिकानों पर भी दबिश दे रही है। पुलिस ने इस मामले में सरेंडर करने वाले चौथे आरोपी अमन सोनी की भी दो दिनों के लिए न्यायिक रिमांड हासिल कर ली है।

ठठेरी बाजार, चौक में हुई डकैती में शामिल रहे अमन सोनी को स्पेशल सीजेएम उमाकांत जिंदल की कोर्ट ने 48 घंटे के लिये पुलिस कस्टडी में देने का आदेश दिया है। इसकी रिमांड की अवधि 16 मई को सुबह 11 बजे से शुरू होगी। यह नौ मई को कोर्ट में सरेंडर कर जेल चला गया था। पुलिस ने अमन से जेल में पूछताछ की थी। जिसमें उसने लूट गए सोने को छिपाकर रखने की बात कबूली है। जिसे बरामद करने के लिए ही पुलिस इससे पूछताछ करेगी। सीओ दशाश्वमेध ने बताया कि अल्ताफ ने जेल में अपने दिए बयान में सोना हरदाई में छिपाकर रखे जाने की बात कही थी लेकिन बरामदगी उसके जैतपुरा स्थित घर से हुई। हालांकि पुलिस को उसने कुछ लोकेशन और बताये हैं जहां वो सोना छिपाये जाने की बात बता रहा था। पुलिस इन ठिकानों पर भी पड़ताल कर रही है।

Posted By: Inextlive