सोने के दामों में गिरावट लगातार जारी है. आने वाले दिनों में सोने की कीमत बढ़ने की उम्‍मीद न के बराबर है. बाजार पर नजर रखने वालों का कहना है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमत 25 हजार रुपए तक आ सकती है.


चार माह के मिनिमम लेवल पर है सोनादस दिनों में सोने के दाम दस फीसदी तक गिर चुके हैं. इसकी कीमत चार महीने के मिनिमम लेवल पर आ गई है.सरकारी पाबंदी हटने से लुढ़का सोनाबिजनेस जानकारों का मानना है कि लोगों की सोने की खरीददारी और इंवेस्टमेट में रुझान कम होने से सोने की कीमत लगातार गिर रही है. लोग अभी शेयरों और डॉलर में पैसा लगाने में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं.फ्यूचर ट्रेडिंग में भी गोल्ड रेट में गिरावटवायदा कारोबार में भी सोने के दाम गिरे हैं. गोल्ड प्राइस में लगातार गिरावट की यह भी एक वजह है.

Posted By: Shweta Mishra