इंडिया में हाल ही मे लॉन्‍च हुये गूगल के Android One स्‍मार्टफोन ने काफी धूम मचा रखी है. गूगल ने अपने इस स्‍मार्टफोन के लिये अब एक 'एड कैंपेन' की शुरूआत कर दी है. जिसके जरिये कंपनी ने अपना एक एंथम तैयार किया है.


पूरे देश को जोड़ा एकसाथAndroid One के इस एड कैंपेन का मकसद सिर्फ एक ही है, लोगों के सपनों को पूरा करना. अब अबर इस एड की थीम पर बात करें तो यह बेहद ही टची है. जैसा कि एड फिल्म में दिखाया गया है कि आप इंडिया के किसी भी कोने में रहते हों, आप के सपनों सिर्फ आपके हाथ में हैं. इसी को मद्देनजर रखते हुये इसका टाइटल भी 'अपनी किस्मत अपने हाथ' रखा गया है. आप मुंबई में रहते हों या चेन्नई में या फिर दिल्ली, सभी जगहों के लोगों के पास अपने सपनों को पूरा करने का बराबर अवसर है. इसी के साथ Android One स्मार्टफोन भी आपके सपनों को पूरा करने में मदद करेगा.यह एक पावरफुल प्लेटफॉर्म है
एडवरटीजमेंट के क्षेत्र में सबसे फेमस कंपनी Ogilvy snd mather ने इस एड फिल्म को बनाया है. कंपनी के नेशनल क्रिएटिव डायरेक्टर अभिजीत अवस्थी का कहना है कि,'हमारा मुख्य उद्देश्य था, इस मैसेज को सभी के साथ जोड़ा जा सके. इसके लिये हमने इंडिया के प्रत्येक कोने को एकसाथ जोड़कर एक प्लेटफॉर्म पर ला दिया. इस कैंपेन का मैसेज यह है कि आप सभी के पास बराबर-बराबर अवसर हैं.'


छोटे शहरों से निकलेगा हुनर
आपको बता दें कि इस एड फिल्म का निर्माण Ogilvy snd mather मुंबई के एक्जीक्यूटिव क्रिएटिव डायरेक्टर सुकेश नायक ने किया है. जब सुकेश नायक से इस एड कैंपेन के थीम को लेकर पूछा गया, तो उन्होंने कहा,'गूगल ने सबसे पहले इंडियन मार्केट में अपने हैंडसेट एंड्रायड वन को लॉन्च किया है. इसके पीछे कुछ रीजंस हैं. हमारे यहां छोटे शहरों के लोग अपने सपनों को पूरा नहीं कर पाते हैं, इसलिये गूगल ने कम बजट वाला एंड्रायड वन स्मार्टफोन को पेश किया है. बस इसी थीम पर बेस्ड हमने अपना एड कैंपेन का एंथम सॉन्ग तैयार किया है. जो कि 'चल चला चल' है.' इसके अलावा गूगल इंडिया के मार्केटिंग डायरेक्टर संदीप मेनन ने बताया कि,'मुझे Ogilvy snd mather के साथ पार्टनरशिप करके बहुत खुशी हो रही है. ओगिल्वी ने जिस तरह से यह एंथम सॉन्ग तैयार किया है, उससे लगता है कि हमारा जो मैसेज था वो लोगों तक आसानी से पहुंच रहा है. हम जिस चीज को हाईलाइट करना चाहते थे, ठीक उसी तरह इसमें दिखाया गया है. ओगिल्वी की टीम ने बहुत ही अच्छा कॉसेप्ट डेवलप किया है. इसकें लिये मैं उन्हें धन्यवाद कहता हूं.'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari