आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि मुख्यमंत्री के पद से त्यागपत्र देते वक़्त उन्हें लगा था कि आने वाले महीने डेढ़ महीने में फिर से चुनाव हो जाएंगे और उन्हें अधिक सीटें हासिल होंगी.


उन्होंने कहा कि वो जनता को संदेश देना चाहते थे कि अब 28 सीटों से काम नहीं चलेगा और अगर जनता चाहती है कि आप की सरकार दिल्ली में आए तो जनता को हमें 50 सीटें देनी होंगी.अरविंद केजरीवाल ने फिर से दोहराया है कि उन्होंने इस्तीफ़ा देने में जल्दबाज़ी की और उनकी दूसरी ग़लती थी त्यागपत्र देने से पहले लोगों से इस बारे में विचार विमर्श न करना.'कोई चारा नहीं था'दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने ये बात टीवी चैनल सीएनएनआईबीएन के गूगल हैंगआउट के दौरान कही. उनसे एक व्यक्ति ने सवाल पूछा था कि लोगों के भीतर ये भावना है कि आप भगोड़े हैं और जिम्मेदारियों का निर्वाह नहीं करना चाहते.अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब लोकपाल के मामले पर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी मिल गए तो उन्हें लगा कि उनके पास कोई चारा नहीं बचा है और उन्होंने इसलिए त्यागपत्र दे दिया.
उनका कहना था कि लोग उम्मीद नहीं कर रहे थे कि वो इस्तीफ़ा दे देंगे इसलिए लोगों में नाराज़गी है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर वो त्यागपत्र देने से पहले जनता की राय ले लेते तो शायद ये भावना इतनी तीव्र नहीं होती.


मगर उनका कहना था कि उन्हें लगा था कि त्यागपत्र देने के कुछ ही दिनों में फिर से चुनाव होंगे जिसमें वो बेहतर सीटों के साथ विधानसभा में आएंगे.अरविंद केजरीवाल ने कहा कि  49 दिनों की सरकार ने इतना काम किया है कि उनके आलोचक भी मान रहे हैं कि उन्होंने बहुत बेहतर काम किया.'मोदी फार पीएम वाले नाराज़ हैं'उन्होंने कहा कि मोदी के खिलाफ या राहुल गांधी के खिलाफ आप के लड़ने का मतलब सत्ता में पहुंचना नहीं है बल्कि इससे एक संदेश देना है.अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सोचें अगर मोदी वाराणसी से और राहुल गांधी अमेठी से चुनाव हार जाते हैं!आप नेता ने साफ़ किया कि वो क़ौमी एकता दल के नेता मुख़्तार अंसारी से किसी भी तरह का राजनीतिक सहयोग नहीं लेंगे.उनका कहना था कि वैसे भी न तो मुख्तार अंसारी से उनसे किसी तरह की कोई बातचीत नहीं हुई है.मुख़्तार अंसारी पर हत्या के एक मामले में मुक़दमा चल रहा है और वो जेल में हैं.

Posted By: Satyendra Kumar Singh