इंटरनेट सर्च कंपनी गूगल ने बच्‍चों के लिए खास यूट्यूब एप डिजाइन की है जिससे बच्‍चे नर्सरी राइम्‍स और टून्‍स आधारित वीडियोज देख पाएंगे. इस एप को आगामी सोमवार को लांच किया जाना तय हुआ है.


सोमवार को लांच होगी यूट्यूब किड्स एपवीडियो होस्टिंग साइट यूट्यूब ने बच्चों पर आधारित वीडियोज को अपनी नई स्मार्टफोन एप 'यूट्यूब किड्स' पर अवेलेबल कराने का फैसला किया है. गूगल ने इस अपकमिंग एप के संबंध में यह साफ नहीं किया है कि इस एप पर विज्ञापन चलाए जाएंगे या नहीं. हालांकि अंग्रेजी अखबार वॉल स्ट्रीट जनरल की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस एप से रेवेन्यू कमाने की दृष्टि से विज्ञापन देने पर विचार कर रही है. गूगल की वाइस प्रेसीडेंट पवनी दीवानजी ने बताया कि इस एप को बनाने में सबसे बड़ा कारण हमारे बच्चे थे क्योंकि हम सब अपने प्रॉडक्ट्स को बच्चों के लिए रोचक और सेफ बनाना चाहते थे. कितना महंगा होगा यूट्यूब पेड सब्सक्रिप्शन
अगर यूट्यूब के पेड सब्सक्रिप्शन के मूल्य की बात की जाए तो गूगल ने शुरूआती दौर में $7.99 अमेरिकी डॉलर्स में लांच करने का फैसला किया है. इस सर्विस की मदद से लोग अपने अकाउंट से ऑफलाइन रहते हुए वीडियोज देख सकते हैं. इसके साथ ही अगर यूट्यूब यूजर्स अपने स्मार्टफोन पर किसी अन्य एप पर काम कर रहे हैं तो वे यूट्यूब पर प्ले हो रहे म्युजिक को सुन सकते हैं. इसके साथ ही इस सर्विस के तहत लोगों को किसी प्रकार के विज्ञापन को नहीं झेलना पड़ेगा.

Hindi News from Technology News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra