‘Google Play’ है अब entertainment का नया अड्डा. Google के नैविगेशन बार में ये नया बटन गूगल की रीब्रैंडिंग का रिज़ल्ट है. गूगल ने एंड्रोइड मार्केट को रीब्रैंड करके ‘गूगल प्ले’ कर दिया है.


ट्राइंगल शेप के इस बटन पर कोई लोगो नहीं है. गूगल प्ले मोबाइल एप्लिकेशंस, मूवीज़, म्यूज़िक, बुक्स के लिए डिजिटल मार्केटप्लेस है. आप चाहे मोबाइल पर नेट यूज़ करते हो या फिर डेस्कटॉप पर गूगल प्ले सभी यूज़र्स की डिजिटल डिज़ायर्स को सैटिस्फाय करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. ये रीब्रैंडिंग वर्ल्ड वाइड सेम नहीं है. कैनेडा और यू.के में गूगल सिर्फ मूवीज़, बुक्स और एंड्रोइड एप्स प्रोवाइड करेगा, ऑस्ट्रेलिया में बुक्स और एप्स, जापान में मूवीज़ और एप्स. इसेक अलावा बाकि कंट्रीज़ में गूगल सिर्फ एप्स प्रोवाइड करेगा. एंटरटेंमेंट से पैक गूगल प्ले की सबहेडिंग है "Google Play: the entertainment you love, anywhere you go." ये सबहेडिंग मेन सर्च बाक्स के साथ आपको देखने को मिल जाएगी. इस लिंक से उन तमाम पेजेस से आप लिंक होते चले जाएंगे जो आपको ये बताएगा कि गूगल प्ले क्या है और इसमें क्या-क्या है.
CNET ने ये भी बताया कि हो सकता है कि आने वाले दिनों में  गूगल, 'गूगल प्ले' पर शायद मूवीज़ बेचेगा.

Posted By: Surabhi Yadav