सीनियर कांग्रेस नेता दिग्‍विजय सिंह और पत्रकार अमृता सिंह की अंतरंग तस्‍वीरों के लीक होने का राज खुलने की उम्‍मीदें बढ़ गई हैं. इस मामले में गूगल ने क्राइम ब्रांच को अमृता सिंह की ईमेल आईडी का आईपी लॉग सौंपा है.


अमृता सिंह का ईमेल हैक होने की आशंकाराज्यसभा की सीनियर पत्रकार और एंकर अमृता सिंह की तस्वीरें लीक होने के पीछे हुई साजिश का जल्द ही पर्दाफाश हो सकता है. इस मामले में पत्रकार अमृता सिंह ने क्राइम ब्रांच में ईमेल और कंप्यूटर हैक होने की शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद क्राइम ब्रांच ने पिक्चर्स लीक मामले को परत दर परत खोलना शुरु किया. चुंकि यह मामला था इंटरनेट से जुड़ा था इसलिए क्राइम ब्रांच ने गूगल से अमृता सिंह की ईमेल आईडी का आईपी लॉग मांगा था. गूगल ने प्रोवाइड किया आईपी लॉग
पिक्चर्स लीक मामले में गूगल ने क्राइम ब्रांच से रिक्वेस्ट मिलने के तीन महीने बाद अमृता राय की ईमेल आईडी का आईपी लॉग दे दिया है. गौरतलब है कि आईपी लॉग यह बताता है कि पिछली फरवरी से मई तक अमृता की ईमेल आईडी 1030 बार खोला गया है. गौरतलब है कि ईमेल को इंडिया के साथ-साथ विदेशों में भी खोला गया है. क्राइम ब्रांच ने शुरु की छानबीन


गूगल से आईपी लॉग प्राप्त होने के बाद क्राइम ब्रांच ने उन लोकेशंस की लिस्ट बना ली हैं जहां से अमृता राय की ईमेल आईडी को खोला गया था. इसके बाद क्राइम ब्रांच अमृता राय से पता लगाने की कोशिश करेगी कि जिन स्थानों पर आईडी को खोला गया है वह वहां गई थीं या नही. अगर गईं थीं तो क्यों गईं थीं. इस मामले में जरूरी बात यह है कि अमृता राय की आईडी को इंडिया के अलावा फिलिपींस की राजधानी मनीला, नीदरलैंड की राजधानी एम्सटर्डम से भी खोला गया था.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra