अगर आप विंडोज बेस्‍ड टेब पर गूगल क्रोम यूज करने में थोड़ी दिक्‍कत महसूस करते हैं तो अब गूगल ने इस समस्‍या का हल ढूढ़ लिया है. गूगल ने अपने वेब ब्राऊजर 'गूगल क्रोम' के स्‍क्रॉलिंग मैथड को चेंज करने का फैसला किया है.


बेहतर होगा गूगल क्रोम  इंटरनेट सर्च कंपनी गूगल ने अपने बेव ब्राऊजर 'क्रोम' के यूजर्स की दिक्कतों को ध्यान में अपनी तकनीक में सुधार लाने का फैसला किया है. दरअसल गूगल क्रोम में वेब पेज स्क्रॉलिंग के लिए टच इवेंट्स और माउस इवेंट्स टेक्नोलॉजी को यूज किया गया है. इस टेक्नोलॉजी ने गूगल को डेस्कटॉप इरा में काफी मदद पहुंचाई थी क्योंकि डेस्कटॉप माउस से कंट्रोल किए जाते थे. वहीं एंड्रॉयड के दौर में स्क्रीन टच से डिवाइस कंट्रोल होती है. लेकिन प्वॉइंटर इवेंट्स टेक्नोलॉजी से विंडोज डिवाइसों में गूगल क्रोम स्क्रॉलिंग एक्सपिरियंस बेहतर हो सकती है. ऐसे में गूगल ने गूगल क्रोम में नई स्क्रॉलिंग टेक्नोलॉजी यूज करने की योजना बनाई है. विंडोज में पहले से मौजूद
माइक्रोसॉफ्ट ने अपने बेव ब्राऊजर इंटरनेट एक्सप्लोरर में पहले से ही इस टेक्नोलॉजी को यूज किया हुआ. माइक्रोसॉफ्ट के अलावा मोजिला और ओपेरा भी अपने वेब ब्राऊजर में यह टेक्नोलॉजी यूज कर रहे हैं. गूगल क्रोम की पुरानी स्क्रॉलिंग तकनीक की वजह पर विंडोज टेब यूजर्स को इंटरनेट सर्फ करने के दौरान काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. लेकिन अब गूगल ने इस दिक्कत को सॉल्व कर दिया है.

Hindi News from Technology News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra