गूगल ने अपने लेटेस्‍ट टैबलेट Nexus 9 को मार्केट में बिक्री के लिये उपलब्‍ध करा दिया है. इसे आप कुछ रिटेलर्स के माध्‍सम से पर्चेज कर सकते हैं. हालांकि यह Nexus 9 टैबलेट आपको लगभग 24000 के करीब मिलेगा. इस टैबलेट की सबेस बड़ी खासियत इसका एंड्रायड सिस्‍टम है क्‍योंकि कंपनी इसमें एंड्रायड L का ओएस देगी.

8.9 इंच की होगी डिस्प्ले
गूगल कंपनी ने अपने इस नये मॉडल  Nexus 9 टैबलेट में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है. जो कि बहुत खास है. इसमें आपको एंड्रायड का लेटेस्ट वर्जन एंड्रायड L का ओएस मिलेगा. आपको बता दें कि यह कपनी की पहली डिवाइस होगी, जोकि एंड्रायड L के साथ लॉन्च हो रही है. इसके अलावा इस टैबलेट में 8.9 इंच की डिस्प्ले लगी हुई है. हालांकि अब अगर Nexus 9 के प्रोसेसर की बात की जाये तो इसमें आपको इसमें 2.3GHz का 64 बिट एनवीडिया टेग्रा K1 प्रोसेसर मिलेगा. इसके साथ पहली बार किसी नेक्सस डिवाइस में 64 बिट प्रोसेसर लगाया गया है. इसके अलावा इसमें 2जीबी की रैम भी मौजूद है. अगर हम इसकी स्टोरोज क्षमता पर गौर करें तो इसमें 16जीबी और 32जीबी की इंटरनल मेमोरी की सुविधा मिलेगी.
8एमपी का है रियर कैमरा
गूगल Nexus 9 टैबलट को एचटीसी ने बनाया है. प्रीमियम बिल्ड वाले Nexus 9 में किनारों पर ब्रश्ड मेटल का इस्तेमाल किया गया है. कंपनी ने इस नये टैबलेट  Nexus 9 में 8एमपी का रियर कैमरा दिया है, जिसमें की एलईडी फ्लैश होगा. इसके अलावा 1.6एमपी का फ्रंट कैमरा भी लगा हुआ है. कनेक्िटविटि में भी यह 4जी, 3जी, वाई-फाई आदि फैसेलिटी को सपोर्ट करेगा. इसके बैटरी बैक-अप पर ध्यान दें तो इसमें आपको 6700mAH की बैटरी मिलेगी. अगर इसके कलर वैरिएंट्स पर बात करें तो आपको Indigo Black, Lunar White, Sand मिलेंगे. इसके अलावा लेनेवा का यह Nexus 9 टैबलेट आपको 25,000 रुपये में मिलेगा. गूगल Nexus 9 का प्री-ऑर्डर 17 अक्टूबर से शुरू होगा और 3 नवंबर से इसकी बिक्री शुरू होगी. इसके साथ ही अगले कुछ हफ्तों में Nexus 9 को 29 देशों में उतारा जाएगा.
स्पेसिफिकेशन:-

Model

Nexus 9

Sim

Dual/GSM+GSM

Display

TFT, 8.9 inches, 1536x2048 pixels

Memory

RAM 2GB, ROM 16/32GB

Connectivity

GPRS, EDGE, 4G, 3G, Wifi, Bluetooth, USB

Camera

Front- 1.6MP, Rear 8MP with Flash

OS

Android, v5 Lollipop

CPU

Quad-core 2.3 GHz Denver , Nvidia Tegra K1

GPU

Kepler DX1

Battery

6,700 mAH, Li-ion

Price

Rs. 25,000

 

Hindi News from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari