मोदी सरकार ने डिजिटल इंडिया मिशन के तहत देश के 25 बड़े शहरों के पब्लिक स्‍पॉट्स पर फ्री में वाईफाई सेवा शुरू करने की योजना बनाई है. इस योजना के तहत जून 2015 तक 10 लाख से अधिक जनसंख्‍या वाले 25 शहरों में फ्री वाई-फाई सर्विस शुरू की जाएंगी.


अब फ्री में मिलेगा वाई-फाईमोदी सरकार ने देश के 25 बड़े शहरों में वाईफाई सेवा शुरू करने की योजना को अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया है. इस योजना के तहत उन शहरों को चुना गया है जिनकी जनसंख्या 10 लाख से अधिक है. डिजिटल इंडिया मिशन के इन शहरों के पब्लिक स्पॉट्स पर वाईफाई सेवा शुरू की जाएगी. उल्लेखनीय है कि इस मिशन के अतंर्गत भारत सरकार ने 10 लाख से अधिक की जनसंख्या वाले सभी शहरों को वाईफाई सुविधा देने का लक्ष्य बनाया है. सूत्रों के अनुसार इस योजना से फॉरेन टूरिस्ट को भारत के विभिन्न पर्यटन स्थलों की यात्रा के दौरान अपने लोगों से कनेक्ट रहने में मदद करने की कोशिश है. इसके साथ ही इस योजना के शुरू होने से टेलिकॉम ऑपरेटर्स पर भी कम भार पड़ेगा. टेलिकॉम ऑपरेटर्स से होगा करार
इस मिशन के तहत 25 शहरों के पब्लिक स्पॉट्स पर वाईफाई सेवा उपलब्ध कराने के लिए सरकार देश के प्रमुख टेलिकॉम ऑपरेटर्स से करार कर सकती है. एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार इन 25 शहरों के पब्लिक स्पॉट्स पर फास्ट वाईफाई सर्विस उपलब्ध कराने के लिए तीन से चार सर्विस प्रोवाइडर्स के साथ करार कर सकती है. पर्यटन स्थलों पर भी मिलेगा फ्री वाईफाई


केंद्र सरकार देश के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर भी में वाईफाई इंटरनेट प्रोवाइड करने की योजना बना रही है. इन टूरिस्ट स्पॉट्स में हुंमायु का मकबरा, रेड फोर्ट, कुतुब मीनार, महाबलिपुरम का शोर टेंपल, ताज महल, फतेहपुर सीकरी श्रावस्ती, यूपी में सारनाथ, मार्तंड मंदिर और जम्मू एवं कश्मीर का लेह पैलेस शामिल है. इसके साथ ही इस योजना में बिहार का वैशाली कोहुआ, गुजरात में रानी की वाव, उड़ीसा का कोनार्क मंदिर, आसाम का रंग घर और मध्य प्रदेश के खजुराहो और मंडु आदि टूरिस्ट प्लेस शामिल हैं.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra