आप भी डिजिटल ट्रांजेक्‍शन करते हैं। हां तो बताइए कि क्‍या आपके डेस्‍कटॉप लैपटॉप या मोबाइल से किया गया ट्रांजेक्‍शन पूरी तरह से सुरक्षित है। नहीं तो आपको बता दें कि भारत सरकार ने आपके ऐसे ही डिजिटल ट्रांजेक्‍शन को सुरक्षित बनाने के उद्देश्‍य से 5 नए ऐप लॉन्‍च किए हैं। इनकी मदद से आप अपने डेस्‍कटॉप लैपटॉप और मोबाइल को सुरक्षित रख सकते हैं। इन ऐप्‍स को लेकर बता दें कि भारत सरकार के डिजिटल इंडिया अभियान के तहत मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ने 'साइबर स्वच्छता केंद्र' नाम की वेबसाइट लॉन्च की है। इसी साइट से आप इन ऐप्‍स को डाउनलोड कर सकते हैं। आइए देखें कौन से हैं ये ऐप्‍स।


1 . सरकार की ओर से लॉन्च की गई वेबसाइट में सबसे ऊपर आपको सिक्योरिटी टूल्स का विकल्प दिया गया है। यहां फ्री बोट रिमूवल टूल के रूप में क्विक हील का भी लिंक दिया गया। आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो ये ऐप डाउनलोड हो जाएगा। आपको बता दें कि इस लिंक पर क्लिक करके आप इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। ये लिंक है...http://www.quickheal.co.in/bot-removal-tool2 . इसपर आपको 'यूएसबी प्रतिरोध' ऐप भी मिलेगा। इस ऐप से आप पेन ड्राइव्स, एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव्स, मोबाइल फोन या अन्य यूएसबी मास स्टोरेज डिवाइस को पूरी तरह से सुरक्षित कर सकते हैं। इसके लिए इस दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस ऐप को डाउनलोड करें। ये लिंक है https://cdac.in/usbpratirodhपढ़ें इसे भी : भीम ऐप ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 1.7 करोड़ लोगों ने किया डाउनलोड
3 . यहां आपको डेस्कटॉप आधारित एप्लीकेशन है। ये एप्लीकेशन है 'एपसमविद'। इस ऐप से आप अपने विंडोज ऑपरेटिंग डेस्कटॉप सिस्टम को पूरी तरह से सुरक्षित बना सकते हैं। इसके लिए https://cdac.in/appsamvid लिंक पर क्लिक करके ऐप को डाउनलोड करें। पढ़ें इसे भी : Jio के ये 7 डाटा प्लान होंगे आपके लिए बेहद मददगार


4 . यहां आपको एक ऐप और मिलेगा। ये होगा 'एम-कवच' ऐप। ये ऐप वाई-फाई, ब्लूटूथ, मोबाइल डिवाइस की चोरी जैसे अटैक से आपके ट्रांजेक्शन को पूरी तरह से सुरक्षित रखेगा। इसके लिए https://cdac.in/mkavach लिंक पर क्लिक करके इस ऐप को डाउनलोड करें। पढ़ें इसे भी : सबके लिए आ गया WhatsApp 'Status' जानें कैसे करें अपडेट और इस्तेमाल5 . आप अगर एचटीएमएल और जावा स्क्रिप्ट के अटैक से बचना चाहते हैं तो वेब ब्राउजर जेएसगार्ड ऐप को डाउनलोड करें। इसके लिए https://addons.mozilla.org/en-US/firefox/addon/browser-jsguard/ लिंक पर क्लिक करके ऐप को डाउनलोड करें।

Technology News inextlive from Technology News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma