आज विश्‍व सुंदरी ऐश्‍वर्या रॉय बच्‍चन का जन्‍मदिन है. आइए आज आपको बताते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें जैसे एक दौर था जब वो आर्किटेक्‍ट बनना चाहती थीं.


ये तो सभी जानते हैं कि ऐश्वर्या रॉय ने अभिषेक बच्चन से शादी की है और अब वो ऐश्वर्या रॉय बच्चन हैं और एक बेटी आराध्या की प्राउड मदर हैं.  ये सब जानतें हैं कि मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट की रनर अप होने के कारण उन्होंने मिस यूनिवर्स की जगह मिस वर्ल्ड में ब्यूटी पेजेंट कंपटीशन में पार्ट लेकर ये टाइटिल जीता. उन्हें इस कंपटीशन में  मिस फोटोजनिक और Miss World Continental Queen of Beauty − Asia & Oceania का टाइटिल भी दिया गया. ब्यूटी पेजेंट बनने से पहले ऐश्वर्या ने क्या ड्रीम देखें थे क्या ये आप को पता है.  चलिए बात करते हैं ऐश्वर्या की स्टडीज और उनके कुछ एकेडमिक ड्रिम्स की.


ऐश्वर्या राय का जन्म 1 नवम्बर 1973 को मैंगलूर, कर्नाटक में हुआ था. ऐश्वर्या के फादर का नाम कृष्णराज राय जो एक मरीन इंजीनियर है और हाउस वाइफ मदर वृंदा राय है जो एक राइटर भी हैं. उनका एक बडा़ भाई है जिसका नाम आदित्य राय है वे एक इंजीनियर है. ऐश्वर्या राय की मदर टंग तुलु है, पर वो  कन्नड़, हिन्दी, मराठी, अंग्रेजी और तमिल लेंग्वेजेस भी जानती है. ऐश्वर्या की बेसिक एजुकेशन क्लास सेवेन तक हैदराबाद, आंध्र प्रदेश मे हुई. बाद मे उनकी फेमिली मुंबई शिफ्ट हो गयी. मुंबई मे उन्होने शांता-क्रूज के आर्य विद्या मंदिर और बाद मे डी जी रुपारेल कालेज कॉलेज, माटूंगा से स्टडीज की. ऐश्वर्या ने अपने HSC एग्जाम्स में 90 परसेंट मार्क्स स्कोर किए थे और उनका फेवरेट सब्जेक्ट जूलॉजी था, इसीलिए वो इनिशियली मेडिसिन में अपना करियर बनाना चाहती थीं लेकिन उस में कामयाब नहीं हो सकीं. इसके बाद उन्होंने आर्किटेक्ट बनने का प्लान बनाया और रहेजा कॉलेज ऑफ आर्टस में अपना नाम भी इन्रोल करा लिया. लेकिन इसी दौरान उन्हें स्टडीज के बीच ही मॉडलिंग के भी ऑफर आने लगे उन्होंने इस सपने को छोड़ कर मॉडलिंग स्टार्ट कर दी. वैसे मॉडलिंग फर्स्ट ऑफर उन्हें नाइंथ कलास में मिला था कैमलिन कंपनी की ओर से.  बाद उन्होंने आमिर खान के साथ पेप्सर के कामर्शियल में काम करने के अलावा फूजी और कोक के एडस भी किए.

1991 में ऐश्वर्या ने सुपर मॉडल कंपटीशन भी जीता था जिसे फोर्ड कंपनी ने ऑग्रेनाइज किया था जिसके बाद वो वोग मैग्जीन के अमेरिकी एडिशन में भी नजर आयी थीं. आज ऐश्वर्या रॉय भारत की रिचेस्ट वुमेन की लिस्ट में शामिल हैं. दुनिया भर में उनके चाहने वालों ने ऐश्वर्या को डेडिकेटेड लगभग 17,000 इंटरनेट साइट बना रखे हैं और उनकी गिनती दुनिया के सबसे खूबसूरत लेडीज में की जाती है. टाईम मैग्जीन ने 2004 में उन्हें दुनिया की मोस्ट इंफ्लुयेंशल लेडीज की लिस्ट में भी शामिल किया है.

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth