हरियाणा की एक और बेटी ने अपने परिवार का नाम रोशन किया है. छात्रा प्रतिभा को प्रतिष्ठित ब्रिटिश रॉयल यूनिवर्सिटी की तरफ से पीएचडी के लिए करीब एक करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी. प्रतिमाह उसे शिक्षा और रहने के लिए आठ लाख रुपये मिलेंगे.


इकोनॉमिक रॉयल कॉलेज में दाखिलाजिले के मिर्जापुर बाछौद गांव की प्रतिभा की इस उपलब्धि से खुशी का माहौल है. दादा हरपाल सिंह ने बताया कि पिता के सेना में होने के कारण उनकी पोती ने कई जगह शिक्षा ग्रहण की. उसने ब्रिटिश रॉयल यूनिवर्सिटी के इकॉनामिक्स रॉयल कॉलेज में दाखिले के लिए आवेदन किया था. यूनिवर्सिटी ने मेरिट के आधार पर प्रतिभा का चयन पीएचडी के लिए किया है. प्रतिभा के पिता ब्रिगेडियर सुभाष यादव, मां उर्मिला यादव व अन्य परिजन बेटी की इस उपलब्धि पर फूले नहीं समा रहे.

Posted By: Satyendra Kumar Singh