कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी है. हरियाणा सरकार ने अपने स्टेट के खिलाड़ियों के लिए ईनाम का ऐलान किया है. हर गोल्ड जीतने वाले खिलाड़ी को एक करोड़ रुपये और सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को पचास लाख रुपये की रकम ईनाम के तौर दी जाएगी.

एशियन गेम्स के लिए भी पहले से किया ऐलान
हरियाणा सरकार ने बुधवार को मेडल पाने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई दी. सरकार ने जीत हासिल करने वाले खिलाड़ियों को मिलने वाली प्राइज मनी भी बढ़ा दी. इसके साथ ही उन्होंने आने वाले एशियन गेम्स में भी पदक जीतने के लिए खिलाड़ियों की हौसला आफजाई की. स्टेट कैबिनेट की मीटिंग के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मैं ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतने वाले हर खिलाड़ी को बधाई देता हूं. हुड्डा ने यह भी कहा कि कॉमनवेल्थ गेम खत्म हो जाने पर जब सभी खिलाड़ी इंडिया वापस आ जाएंगे तब सरकार उन्हें सम्मानित करने करने के लिए एक फंक्शन रखा जाएगा. अब तक हरियाणा के खिलाड़ी आठ मेडल जीत चुके हैं. एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने पर दो करोड़ रुपये, सिल्वर मेडल जीतने पर एक करोड़ रुपये और ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर पचास लाख रुपये दिये जाएंगे.

खिलाड़ियों को जॉब भी ऑफर की

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि हमारी प्लानिंग है कि मेडल जीतने वाले हर खिलाड़ी को रोजगार भी दिया जाए. हुड्डा ने बताया कि बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले संजीव राजपूत को पुलिस में इंस्पेक्टर की पोस्ट दी गई है. वहीं कबड्डी प्लेयर रमेश कुमार और रेसलर अनिल कुमार को इंस्पेक्टर की पोस्ट दी गई है. कबड्डी प्लेयर प्रमीला देवी को भी सब इंस्पेक्टर बनाया गया है.

Hindi News from Sports News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra