वो एक कहावत है न कि आम के आम और गुठलियों के भी दाम. बस यह कंपटीशन भी कुछ वैसा ही है. यहां टूर्नामेंट भी होता है और कमाई भी.


यह बाइक राइडर एक दिन में तीन बार स्टंट कर दर्शकों को एण्टरटेन करता है. ये स्टंट "स्ट्रीट वाइब्रेशन मोटर बाइक रैली" का एक हिस्सा है. अमेरिका के रीनो शहर में हर साल स्ट्रीट वाइब्रेशन फेस्टिवल मनाया गया. इस फेस्टिवल की सबसे खास बात इसका पूरी तरह से स्पोर्टी होना है. यहां न सिर्फ मोटर बाइक रेसें आयोजित होती हैं बल्कि यहां ऐसे सामान की भी बिक्री होती है जो गेम्स से जुड़ा होता है. इनमें ग्लव्स, स्टिकर, मोटर पाट्र्स, हैलमेट जैसी चीजें शामिल हैं. इस टूर्नामेंट में में अमेरिका के सुदूर देशों से गुड्स सेलर्स आए थे.
लोकल रीनो-स्पार्क कंवेशन एंड विजिटर ऑथोरिटी के मुताबिक पिछले साल ही इससे 4 मिलियन डॉलर से अधिक की रकम इकट्ठा हो गई. एरिजोना से यहां आए एक बिजनेसमैन ग्रिजली टेलर कहते हैं, "यह इवेंट यहां के लोकलाइट्स की मेन इनकम है. एक बार में अच्छी-खासा कमा लेने के कारण उन्हें पूरे साल ज्यादा कमाना नहीं पड़ता. साथ ही हर साल नये टैलेन्ट्स सामने आते हैं"

Posted By: Divyanshu Bhard