मेघालय में बीती रात भारी बारिश के चलते गारो हिल्‍स इलाके में भूस्‍खलन की घटना सामने आई है. इस आपदा में अब तक 10 लोगों के मरने की सूचना प्राप्‍त हुई है. नेशनल डिजास्‍टर रिलीफ रिस्‍पॉंस टीम को घटनास्‍थल की ओर रवाना करने के साथ हाईवे 31 को बंद कर दिया गया है.


मेघालय में भारी बारिश के साथ भूस्खलनभारत के उत्तर-पूर्वी राज्य मेघालय के गारो हिल्स इलाके में भारी बारिश के चलते भूस्खलन की घटना सामने आई है. आपदा राहत टीमों ने भूस्खलन के मलबे को सड़क से हटाने का काम शुरू हो गया है. इसके चलते नेशनल हाईवे 31 के एक बड़े हिस्से को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है. दरअसल नेशनल हाईवे 31 पूरी तरह से पानी और मलबे से घिर गया है. इसकी वजह से 100 गाड़ियां लगभग 24 घंटे से सड़क पर खड़ी हैं. राज्य के मुख्यमंत्री के प्रवक्ता के अनुसार हटसिंगीमरी और मंकाछर इलाके इस आपदा से बुरी तरह प्रभावित हैं. इस इलाके में फसे 5000 लोगों को बीएसएफ, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें सुरक्षित स्थानों की ओर ले जाने की कोशिश कर रही हैंआपदा राहत टीम हुई रवाना
नेशनल डिजास्टर रिलीफ रिस्पॉंस टीम को भूस्खलन प्रभावित इलाकों के लिए रवाना कर दिया गया है. मौसम खराब होने की वजह से आपदा ग्रस्त इलाके में राहत सामग्री नही पहुंचाई जा पा रही है. इस भूस्खलन में अब तक 10 लोगों के मरने की बात सामने आ रही है. गौरतलब है कि भारतीय थलसेना के जवानों को स्टेट डिजास्टर रिलीफ रिस्पॉंस टीम के साथ इस मुहिम में लगाया गया है.


सेना ने निकाले 300 स्कूली बच्चेनॉर्थ गारो हिल्स इलाके में भारी बारिश और भूस्खलन के बीच करीब 300 बच्चे फसे हुए थे. इन बच्चों को सेना की एक टीम ने सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया है. हालांकि इस आपदा में अभी भी 100 गांव में रहने वाले 50000 लोग फसे हुए हैं.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra