चीन के पूर्वोत्तर प्रांत में भारी बर्फबारी से हवाई सेवाएं और रोड यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गए हैं. चीन के लियोनिंग प्रांत में बर्फबारी के चलते छह नेशनल हाईवे और एक हवाई अड्डा प्रभावित हुआ है.


चीन में भारी बर्फबारीचीन के पूर्वोत्तर हिस्से में स्थित लियोनिंग प्रांत में लगातार होती बर्फबारी से सिक्स नेशनल हाईवे बंद हो गए. इन नेशनल हाईवेज पर बर्फ गिरने की वजह से यातायात पूरी तरह से बंद हो गया है. इसके साथ ही रास्ता बंद होने से चार अन्य हाईवे भी आंशिक रूप से बंद हो गए. उल्लेखनीय है कि इस मौसम में पहली बार बर्फबारी तिआनजिन शहर में हुई. हवाई यातायात भी बंदलियोनिंग प्रांत में हुई भारी बर्फबारी से चीन में रोड यातायात प्रभावित होने के साथ-साथ हवाई यातायात पर भी बुरा असर पड़ा है. बर्फ की सफेद चादर से ढके रनवे की वजह से करीब 20 फ्लाइट्स डिले हो गईं. इससे सैकड़ों यात्रियों को अपने डेस्टिनेशन पर पहुंचने की बजाए एयरपोर्ट पर समय बिताना पड़ा. बर्फबारी को देखते हुए ताओशियान इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने सुबह 11:20 पर अपनी उड़ानें रोक दी थीं.
दो दिन पहले भी हुई जोरदार बर्फबारी


इससे पहले चीन के जिनझियांग प्रांत में भी जोरदार बर्फबारी हुई थी. जिनझियांग में आठ दिसंबर सुबह से शुरू होकर दोपहर तक 200mm की बर्फबारी हुई थी. इस बर्फबारी से जिनझियांग प्रांत में रोड और हवाई यातायात प्रभावित हो गया था. गौरतलब है कि इस बर्फबारी में लगभग 3500 यात्री फस गए थे.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra