हीरो मोटो कॉर्प ने मशहूर गोल्‍फर टाइगर वुड्स को अगले चार साल के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया है. इस करार के तहत हीरो मोटो कॉर्प 250 करोड़ रुपये की राशि खिलाड़ी को अदा करेगी.


हीरो मोटो कॉर्प के ब्रांड एंबेसडर बने टाइगरहीरो मोटो कॉर्प ने दिग्गज गोल्फर टाइगर वुड्स को अपनी कंपनी का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है. इस करार के तहत टाइगर वुड्स कंपनी की विभिन्न एक्टिविटीज में दिख सकते हैं. गौरतलब है कि इस करार की घोषणा एक ऐसे समय पर की गई है जब पीजीए वर्ल्ड चैलेंज शुरु होने जा रहा है. इसके साथ ही इस टूर्नामेंट की मेजबानी हीरो मोटो कोर्प और टाइगर वुड्स फाउंडेशन द्वारा की जा रही है. भारत की पहली कंपनी बनी हीरो
हीरो मोटोकॉर्प और टाइगर वुड्स के बीच 250 करोड़ के करार के साथ ही हीरो मोटोकोर्प भारत में ऐसा करने वाली पहली कंपनी बन गई है. इससे पहले टाइगर वुड्स को किसी भारतीय कंपनी ने अपना ब्रांड एंबेसडर नही बनाया है. इस बारे में जानकारी देते हीरो मोटोकॉर्प के मेनेजिंग डायरेक्टर ने कहा , "हम हीरो वर्ल्ड चैलेंज से आगे बढ़ गए हैं और हमारे पास अब 1 दिसंबर से अगले चार साल के लिए कॉरपोरेट साझीदार के रूप में टाइगर वुड्स होंगे..." उल्लेखनीय है कि टाइगर इससे पहले भी हीरो द्वारा आयोजित प्रदर्शनी मैच के लिए फरवरी में इंडिया आए थे.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra