तो फाइनली तीन दिन के दौरे पर रविवार को भारत को पहुंच रहे हैं अमेरिका के राष्‍ट्रपति बराक ओबामा. बताते चलें कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर बराक ओबामा मुख्‍य अतिथि होंगे. ओबामा के भारत आगमन के इस विशेष मौके पर दिल्‍ली में उनकी सुरक्षा को लेकर जबरदस्‍त इंतजाम किये गये हैं. जानें कैसे हैं सुरक्षा के ये विशेष इंतजाम...

अमेरिका से पहुंच चुकी है सुरक्षा एजेंसी
खबर है कि भारत दौरे के दौरान बराक ओबामा को सात स्तर की सुरक्षा दी जाने वाली है. ओबामा के भारत आने से पहले अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी की एक बड़ी टीम पहले ही भारत पहुंच चुकी है. ऐसे में सुरक्षा एजेंसी की बराबर यहां के सुरक्षा इंतजामों पर पैनी नजर है. इसको लेकर पूरी दिल्ली को हाई अलर्ट पर रखा गया है. ओबामा को लेकर इस तरह की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुये पूरी दिल्ली सुरक्षा के खास घेरे में बंधी किसी किले से कम नहीं लग रही है.
करीब 50 हजार सुरक्षाकर्मी होंगे मौजूद
मिली जानकारी के अनुसार ओबामा के लिए सुरक्षा घेरे के सात स्तर होंगे. ऐसे में 50,000 सुरक्षा कर्मचारी, 500 अमेरिकी सीक्रेट सर्विस एजेंट और स्पेशल फोर्स की लगातार पैनी नजर सुरक्षा के इंतजामों पर बनी रहेगी. सुरक्षा के नजरिये से ही राजपथ पर और होटल मौर्या शेरेटन में 20 से ज़्यादा अमेरिकी मेलिनोवा कुत्ते तैनात किए जाएंगे. इसके साथ ही गणतंत्र दिवस पर नो-फ्लाई ज़ोन एरिया को 400 किमी तक बढ़ा दिया गया है. 71 इमारतों को बंद कर दिया गया हैं. जगह-जगह पर जवानों की तैनाती होगी. पूरी दिल्ली में जगह-जगह करीब 15,000 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं.
बंद रहेंगे यैलो, ब्लू और वायलेट मेट्रो लाइन के कुछ स्टेशन
इनके अलावा अन्य सुरक्षा इंतजामों को लेकर बात करें तो खबर है कि गणतंत्र दिवस परेड के दौरान वहां पहुंचने वालों को तीन स्तर की सुरक्षा जांच से होकर गुजरना होगा. राजपथ पर सैकड़ों की तादाद में पुलिस अधिकारियों की तैनाती होगी. इसी के साथ राजपथ के आसपास 90 एंबुलेंस और डॉक्टर्स की टीम भी मौजूद रहेगी. यह भी बताया जा रहा है कि उत्तर और दक्षिण दिल्ली नगर निगम की इमारतें 25 और 26 जनवरी को पूरी तरह से बंद रहेंगी. इतना ही नहीं यैलो, ब्लू और वायलेट मेट्रो लाइन के कुछ स्टेशन 26 जनवरी को पूरी तरह से बंद रखे जायेंगे. 25 जनवरी दोपहर 2 बजे से 26 जनवरी 2 बजे तक सभी मेट्रो स्टेशनों की पार्किंग को बंद रखने का निर्देश दिये गये हैं.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma