20 जून को हुई रेल यात्रा में वृद्धि की घोषणा के तहत आज से आपका रेलवे में सफर महंगा होने जा रहा है.


कितना फर्क पडे़गा किराये में


रेलवे ने आज से यात्री किराया और माल भाड़ा में वृद्धि कर दी. यह वृद्धि आधी रात से ही लागू कर दी गई. माल भाड़े में बढ़ोतरी होने से अब आने वाले दिनों में जनरल यूज की चीजों का और महंगा होना तय माना जा रहा है. इलाहाबाद, कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर, मुरादाबाद, और वाराणसी के सभी स्टेशनों से डिफरेंट क्लास में सभी स्थानों के लिए यात्री किराए में 14.2 जबकि माल भाड़े में 6.5 परसेंट की बढ़ोतरी की गई है. यात्री किराये की नई दर के एकॉर्डिंग अगर आप शिवगंगा एक्सप्रेस की स्लीपर क्लास से वाराणसी टू नई दिल्ली तक की जर्नी करते हैं तो इसके लिए अब आपको 370 रुपये की बजाए 423 रुपये देने होंगे. वहीं स्लीपर में ही मुंबई के लिए 520 की जगह 594 रुपये, कोलकाता के लिए 340 की बजाय 388 और चेन्नई जाने के लिए 675 के स्थान पर 771 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.लोगों ने खड़े किए सवाल

रेल किराये में हुई इस बढ़ोतरी के संबंध में रेल यात्रियों का कहना है कि बिना सुविधा दिए रेल किराया बढ़ाना उचित नहीं है. आठ जुलाई को रेल बजट आना है और बजट से पहले किराया बढ़ाए जाने को लेकर भी लोगों ने सवाल खड़े किए. माल भाड़ा बढ़ाए जाने से गरीबों की दाल रोटी महंगी होगी. आमतौर पर रेलवे द्वारा गेहूं, चावल, दाल, नमक, तेल आदि को लाया जाता है. माल भाड़े में वृद्धी की वजह से इन चीजों पर भी महंगाई बढ़ेगी.

Posted By: Subhesh Sharma