ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन पर हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरों वाली लेगिंग महिलाओं का वस्त्र की ब्रिकी करने पर विवाद छिड़ गया है. हिंदू धर्मावलंबियों की ओर से अमेजन को ईमेल कर ऐसी लेगिंग की बिक्री रोकने की मांग की गई है. आपको बता दें कि अमेजन पर बिक रही लेगिंग पर राम राधा-कृष्ण हनुमान गणेश शिव ब्रह्मा आदि भगवानों की तस्वीरों वाली लेगिंग बिक रही हैं.

अमेजन ने साधी चुप्पी
यूनिवर्सल सोसाइटी ऑफ हिंदुइज्म (यूएसएच) ने इस मामले पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरों वाले कपड़े किसी के पैरों के आसपास या शरीर के पिछले हिस्से पर नहीं पहने जा सकते. यूएसएच के अध्यक्ष राजन जेड ने अमेरिका के नेवादा में एक बयान जारी कर कहा है कि हिंदू देवी-देवताओं की मंदिरों और घरों में पूजा-अर्चना की जाती है. इस संगठन ने अमेजन से तुरंत यह कपड़े वेबसाइट से हटाने और औपचारिक तौर पर माफी मांगने की मांग की है. हालांकि इस पूरे विवाद पर अमेजन ने चुप्पी साधी हुई है और कंपनी की ओर से कोई भी बयान नहीं दिया गया है.
यीजम ब्रान्ड ने बनाए कपडे़
जिन लेगिंग पर विवाद हुआ है वे यीजम ब्रॉन्ड ने तैयार किए हैं. वेबसाइट पर और भी कई ब्रान्ड के उत्पादों को आपत्तिजनक माना जा रहा है. अन्य ब्रॉन्ड को भी हिंदू देवी-देवताओं के चित्रों से सजाया गया है. इनमें योगा पैंट और जूते का सजावटी फीता भी शामिल है.

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari