वेदांत समूह की कंपनी हिंदुस्‍तान जिंक ने सितंबर तिमाही में उम्‍मीद से बेहतर नतीजे दिए है. ऐसा तब हुआ है जब खदाने से धातु का उत्‍पादन साल दर साल आधार पर कम रहा है. जानकारों का कहना है कि लंदन मेटल एक्‍सचेंज में जस्‍ते की कीमत उच्‍च स्‍तर पर होने की वजह से कंपनी के नतीजे बेहतर रहे हैं और कंपनी मुनाफे की ओर चल पड़ी.

कंपनी को हुआ 2,183 करोड़ रुपये का फायदा
गौरतलब है कि समीक्षाधीन अवधि में कंपनी को 2,183 करोड़ रुपये का फायदा हुआ, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 33 फीसदी अधिक रहा. पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले कंपनी की कमाई 6.5 फीसदी बढ़कर 3,749 करोड़ रुपये रही. कंपनी की ओर से बयान आया कि साल दर साल आधार पर राजस्व स्तर में यह इजाफा लंदन मेटल एक्सचेंज में जस्ते की कीमत में तेजी की वजह से हुआ है. इसकी वजह से कम कारोबार और चांदी की कमजोर कीमत और रुपये में तेजी के रुझान के असर को कम करने का पूरी तरह से मौका मिला है. ब्लूमबर्ग के अनुमान के मुताबिक कंपनी का शुद्घ मुनाफा 1,841 करोड़ रुपये रहा है.
कंपनी का शुद्ध लाभ हुआ दोगुना
सितंबर में समाप्त तिमाही में एसकेएस माइक्रोफाइनैंस लिमिटेड का शुद्ध लाभ दोगुना उछलकर 56.75 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. यह पिछले साल की समान तिमाही में 16.34 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी की कुल परिचालन आय 46.29 फीसदी बढ़कर 109.10 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. यह पिछले साल की समान अवधि में 129.95 करोड़ रुपये रही थी. ऐसे में कंपनी अब मुनाफे की ओर बढ़ चली.
नुकसान में रही यूनाइटेड स्पिरिट्स कंपनी
वहीं देश की सबसे बड़ी शराब निर्माता कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट्स का शुद्ध नुकसान जून 2014 में समाप्त पहली तिमाही में 55.6 करोड़ रुपये रहा, जबकि इससे पूर्व वित्त वर्ष की समान तिमाही में इसे 118.13 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. जानकारी के अनुसार कंपनी की कुल आय 11 फीसदी घटकर 1924 करोड़ रुपये रह गई.
शुद्ध मुनाफे में उछाल के साथ आगे आया आइडिया
देश की तीसरी सबसे बड़ी मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी आइडिया सेल्युलर के एकीकृत शुद्ध मुनाफे में जुलाई-सितंबर तिमाही में 69 फीसदी की उछाल दर्ज की गई और इस तरह से कंपनी ने विश्लेषकों के अनुमान को हर तरह से पीछे छोड़ दिया. मोबाइल ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी और डेटा के इस्तेमाल में इजाफे से मुनाफे को बल मिला. हालांकि क्रमिक बढ़ोतरी पूरी तरह से स्थिर रही. आइडिया का एकीकृत शुद्ध लाभ बढ़कर तिमाही के दौरान 755.9 करोड़ रुपये पर पहुंचा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 447.6 करोड़ रुपये रहा था. विश्लेषकों ने कंपनी का मुनाफा 650 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया था.

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma