भारत में होली का त्योहार भले ही साल में एक बार आता है लेकिन ब्रिटिश नागरिकों को रंगों का त्योहार इस कदर रास आया है कि वे अब इसकी थीम पर पार्टियां आयोजित कर रहे हैं. लंदन और मैनचेस्टर में हजारों लोग अगले हफ्ते होली की ऐसी की एक पार्टी की तैयारी में जुटे हुए हैं.


रंग फेंककर मनाया जा रहा त्योहारदेश के प्रमुख जगहों एवं दूरदराज के इलाकों में बड़े पैमाने पर रंग फेंककर त्योहार मनाया जा रहा है जहां लोग एक-दूसरे पर चटख रंगों से भरे गुब्बारे फेंकते हैं. पिछले माह पांच किमी लंबी मस्ती दौड़ में हजारों लोगों ने शिरकत की थी जिसमें वे रंगों से लिपे-पुते थे. लंदन के बेटरसी पावर स्टेशन पर होली वन फेस्टिवल के लिए करीब 15,000 लोग तैयारियों में जुटे हुए हैं. इसी जगह पर अगले हफ्ते भी ऐसा ही कार्यक्रम होना है.हीटन पार्क में जुटेंगे होली पार्टी के लिए
इसी महीने के अंत में मैनचेस्टर के हीटन पार्क में करीब 10,000 लोग होली पार्टी के लिए जुटेंगे. ब्रिटेन के हिंदू समुदाय ने इन पार्टियों की सराहना की है. हिंदू फोरम ऑफ ब्रिटेन के महासचिव स्वामिनाथन वैद्यनाथन ने कहा कि यदि लोग खुश होते हैं तो इसमें कोई बुराई नहीं. हिंदू परंपराएं वैश्विक सुख को बढ़ावा देती हैं. द इंडिपेंडेंट ने लिखा कि पिछले सप्ताहांत हटिंगडन में लोगों ने रंग फेंको कार्यक्रम आयोजित किया था.

Posted By: Satyendra Kumar Singh