होंडा मोटर ने अपने प्रोडक्शन में बढ़ोत्तरी की प्लानिंग की है. इससे जॉब और एंप्लॉयमेंट के लिए हजारों नए मौके मिलेंगे.


राजस्थान के टापकूड़ा प्लांट में शुरु होगा प्रोडक्शनजापान वाहन कंपनी होंडा मोटर टापकूड़ा में बने अपने प्लांट में इस फिनैंशियल इयर के अंत तक दूसरे फेज में प्रोडक्शन शुरू करने की तैयारी कर रही है. इसके लिए कंपनी ने इंडिया में करीब 1,000 लोगों को एंप्लॉयमेंट की प्लानिंग की है. कंपनी की पूरी ओनरशिप वाली कंपनी होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ने वर्ष 2014-15 में सेल करीब 50 फीसदी बढ़ाकर 2 लाख कारों पर पहुंचाने का टार्गेट तय किया है.अभी 9,000 एप्लाइज करते हैं काम
होंडा कार्स इंडिया के वाइस चेयरपरसन (सेल्स एंड मार्केटिंग) ज्ञानेश्वर सेन ने बताया कि जब हम टापूकड़ा में दूसरे फेज में प्रोडक्शऩ शुरू करेंगे हमें और एंप्लाइज की जरूरत पड़ेगी. इस फिनैंशियल इयर के आखिर  तक 800-1000 लोगों की भर्ती करनी होगी. अभी कंपनी के दो प्वांट में करीब 9,000 एंप्लाई काम कर रहे हैं. कंपनी का एक प्लांट  ग्रेटर नोएडा में और दूसरा टापूकड़ा में है.

Posted By: Shweta Mishra