ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर आईडी लॉग-इन तक हर बार आपको एक सिक्‍योरिटी कोड का सामना करना पड़ता है। यह कोड 'कैप्‍चा' कहलाता है। दरअसल यह टेढ़े-मेढ़े अक्षरों व नंबरों द्वारा बनाया जाता है। जो सुरक्षा की दृष्‍टि से काफी महत्‍वपूर्ण होता है।

क्या होता है कैप्चा
जो लोग कैप्चा के बारे में नहीं जानते। उनको बताते चलें कि CAPTCHA एक तरह का सिक्योरिटी कोड होता है। इसका फुल फॉर्म ‘Completely Automated Public Turing test to tell Computers and Humans Apart’ होता है। बेसिकली यह एक तरह का टेस्ट होता है जोकि कंप्यूटर या मशीन द्वारा इंसान का लिया जाता है। इसमें कंप्यूटर कई तरह के सवाल यूजर से पूछता है। जिसका सीधा मकसद होता है कि यूजर की आइडेंडिटी पता करना कि वह इंसान है या रोबोट।

गूगल का I’m not a robot
पिछले कुछ सालों में गूगल ने भी सिक्योरिटी कोड का इस्तेमाल करना शुरु कर दिया है। इसे reCAPTCHA नाम दिया गया। अक्सर आप गूगल पर कोई वेबसाइट ओपन करते हैं। तो एक पेज खुलकर आता है जिसमें आपसे I’m not a robot का सवाल पूछा जाता है। अक्सर आपको यह पढ़कर गुस्सा भी आता होगा कि आप तो इंसान है फिर आपसे रोबोट होने का सवाल क्यों पूछते हैं। ऐसा सुरक्षा के मद्देनजर किया जाता है।

Technology News inextlive from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari