HTC ने इंडिया में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. एचटीसी डिज़ायर 616 ड्यूल सिम और एचटीसी वन E8 लॉन्च कर दिए हैं. जानिए इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशंस. पहले जानते हैं एचटीसी डिज़ायर 616 के बारे में.


डिस्प्ले ओएस और प्राइसएचटीसी डिज़ायर 616 ड्यूल सिम की कीमत 16,900 रुपये है. ऐंड्रॉयड 4.2.2 जेली बिन पर चलने वाला यह स्मार्टफोन नाम के मुताबिक ड्यूल-सिम सपॉर्ट करता है. इसमें 720x1280 पिक्सेल रेजॉल्यूशन वाला 5 इंच का एचडी डिस्प्ले है. 1.4 Gzh ऑक्टा-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर और एक जीबी रैम है.कैमराएचटीसी डिज़ायर 616 ड्यूल सिम में पीछे की तरफ ऑटोफोकस वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा है. इससे 1080p फुल एचडी विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है. 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है, जिससे 720p एचडी विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है.स्टोरेज, बैट्री और स्टोरेजएचटीसी डिज़ायर 616 ड्यूल सिम में 4 जीबी इंटरनल स्टॉरेज है और 32 जीबी तक माइक्रो-एसडी कार्ड लगाया जा सकता है. बैटरी 2000mAh की है. कनेक्टिविटी ऑप्शंस में जीपीआरएस, एज, 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0, यूएसबी 2.0 और जीपीएस/ए-जीपीएस शामिल हैं.एचटीसी वन E8
एचटीसी वन E8 में 16 जीबी इंटरनल स्टॉरेज है और 128 जीबी तक माइक्रो-एसडी कार्ड लगाया जा सकता है। बैटरी 2600mAh की है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में जीपीआरएस, एज, 3G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0, यूएसबी 2.0 और जीपीएस/ए-जीपीएस शामिल हैं. इसकी कीमत 34990 रुपये है.

Posted By: Shweta Mishra