आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने वारणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इस मौक़े पर उनकी सहयोगी मनीष सिसौदिया उसके साथ मौजूद थे.


नामांकन दाख़िल करने से पहले केजरीवाल ने नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी पर एक साथ निशाना साधा.केजरीवाल ने खुद को आम आदमी का नेता बताते हुए इन दोनों पर हेलीकॉप्टर की राजनीति करने का आरोप लगाया.उन्होंने वाराणसी शहर में अपने रोड शो के दौरान भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के चुनावी खर्च को भी मुद्दा बनाया.उन्होंने कहा, "कोई कह रहा था कि नरेंद्र मोदी ने अपने विज्ञापन के लिए 5000 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. राहुल गांधी भी काफ़ी पैसा खर्च कर रहे हैं. आप टीवी देखिए, अख़बार देखिए, बड़े बड़े होर्डिंग्स देखिए. हर जगह इनके विज्ञापन हैं."केजरीवाल के मुताबिक अगर मोदी सत्ता में आते हैं तो कम से कम पांच लाख करोड़ रुपये बनाएंगे.मोदी-राहुल पर निशाना


केजरीवाल ने ये भी साफ़ किया है कि उनके पास चुनाव लड़ने के लिए पैसा नहीं है. उन्होंने कहा, "मेरी जेब में महज़ पांच सौ रुपये हैं. मैं तो आप लोगों की मदद से चुनाव लड़ूंगा. आपको तय करना है कि क्या करना है."केजरीवाल ने इस दौरान अमेठी और राहुल गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि अमेठी के लोगों के साथ धोखा हुआ और ऐसा धोखा काशी की जनता के साथ नहीं होना चाहिए.

उन्होंने कहा, "अमेठी की जनता राहुल गांधी को नहीं देख पाती, आकाश में उड़ते उनके हेलीकॉप्टर को देख पाती है. मैं चाहता हूं कि ऐसा धोखा वाराणसी की जनता के साथ नहीं हो कि आकाश में उड़ते हेलीकॉप्टर को दिखा कर लोग आपसे कहें कि आपके नेता मोदी उसमें हैं. इसलिए आप ऐसा नेता चुनें जो आप लोगों के बीच रह सके."वाराणसी की सीट पर देश भर के लोगों की नज़रें टिकी हुई हैं क्योंकि इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी भी चुनाव लड़ रहे हैं.वाराणसी में 12 मई को मतदान होना है.

Posted By: Subhesh Sharma