बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी पर हमेशा से मुस्लिम विरोधी होने के आरोप लगते आएं हैं. वहीं मोदी ने अपने ऊपर लगे इस आरोप को पूरी तरह से खारिज करते हुए मुसलमानों से वाराणसी जाकर मिलने की बात कही है.


मिलूंगा मुस्लमानों सेअपनी मुस्लिम विरोधी सोच के लिए पहचाने जाने वाले बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी ने इस आरोप को खारिज किया है वो कि उनकी सोच मुस्लिम विरोधी है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, मैं वाराणसी जाऊंगा और वहां के मुसलमानों से मिलूंगा. इसके बाद से वो मुझसे प्यार करने लगेंगे.रॉबर्ट वाड्रा को सजाइससे पहले एक और इंटरव्यू में मोदी ने बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि अगर केंद्र में उनकी सरकार बनती है तो किसी पर बदले की भावना से कार्रवाई नहीं की जाएगी. मोदी ने यह बात तब कही, जब उनसे पूछा गया कि क्या सरकार बनने पर सोनिया गांधी के दामाद रोबर्ट वाड्रा जेल जाएंगे? वहीं इससे पहले बीजेपी की नेता उमा भारती ने बयान दिया था कि बीजेपी की सरकार बनी तो रॉबर्ट वाड्रा को उनके भ्रष्टाचार की सजा मिलेगी और वे जेल जाएंगे.अडानी और वाड्रा
मोदी ने यह बात स्पष्ट कर दि है कि उनकी सरकार सकारात्मक राजनीति ही करेगी. उन्होंने कहा, सरकार बनने पर हमारी पहली प्राथमिकता जनता से किए वादे पूरे करने की होगी. हमें जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना है. हम किसी पर बदले की भावना से कार्रवाई नहीं करेंगे. कानून अपना काम करेगा. वहीं मोदी के सामने वाड्रा को लेकर सवाल उठना लाजमी ही था, क्योंकि मोदी अपने चुनावी भाषणों में रॉबर्ट वाड्रा पर लगातारा निशाना साधते रहे हैं. जब भी अडानी का मामला उठता है, बीजेपी रॉबर्ट वाड्रा पर निशाना साध देती है.Hindi news from National news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma