अभिनेता शाहिद कपूर अपनी अपकमिंग मूवी 'हैदर' को लेकर काफी एक्‍साइटेड हैं. फ‍िल्‍म में अपने किरदार को लेकर शाहिद कहते हैं कि शेक्सपियर के हेमलेट पर आधारित विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘हैदर’ में उन्होंने पूरी ईमानदारी के साथ काम किया है क्योंकि वह शेक्सपियर के दुखद नायक की भूमिका में खुद को या दर्शकों को धोखा नहीं देना चाहते थे.

पूरी ईमानदारी और जुनून के साथ किया है काम
शाहिद (33) को फिल्म के कुछ दृश्यों के लिए अपने बाल मुंड़वाने पड़े और उन्हें अपने बाल मुंड़वाने में जरा भी झिझक नहीं हुई. फिल्म की शूटिंग कश्मीर में भी हुई है. शाहिद ने कहा कि और भी विकल्प थे लेकिन उन्होंने ‘हैदर’ के लिए इसे सही नहीं समझा. उन्होंने कहा कि उन्होंने फिल्म में ईमानदारी और जुनून के साथ काम किया है.
कुछ अलग और चौंकाने वाला करना चाहते थे शाहिद
शाहिद कहते हैं कि वह कुछ अलग और चौंकाने वाला करना चाहते थे. शाहिद की ‘कमीने’ के बाद विशाल के साथ यह उनकी दूसरी फिल्म है. यह फिल्म दो अक्तूबर को रिलीज हो रही है. इस फिल्म के साथ निर्देशक की विलियम शेक्सपियर के नाटक पर आधारित तीन फिल्मों की तिकड़ी पूरी हो गई हैं. इससे पहले ‘मकबूल’ (मेकबेथ) और ‘ओमकारा’ (ओथेलो) पर आधारित थीं.

Hindi News from Television News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma