आईबॉल ने भारतीय यूजर्स के लिए 7 इंच वाली विंडोज टैबलेट iBall Slide i701 लांच कर दी है. कंपनी ने इस डिवाइस को 4999 रुपये में लांच किया है.


लांच हो गई सस्ती विंडोज टैबअगर आप एक सस्ती विंडोज टैब खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो बस आपका इंतजार खत्म हो गया है क्योंकि आईबॉल ने अपने इंडियन स्मार्टफोन यूजर्स के लिए 7 इंच डिस्प्ले वाली विंडोज टैब लांच की है. यह टैब विंडोज के 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है. कंपनी का दावा है कि यह दुनिया की सबसे सस्ती विंडोज टैबलेट है. इसके साथ ही दावा किया गया है कि यह टैब विंडोज 10 से भी अपग्रेड होगी जो कि डिवाइस के खरीदारों के लिए एक अच्छी बात है. मिलेगा ऑफिस सब्सक्रिप्शन
इस डिवाइस पर माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का सब्सक्रिप्शन एक साल के लिए दिया जा रहा है. इसके साथ ही इस टैबलेट के यूजर्स माइक्रोसॉफ्ट वनड्राइव पर एक साल तक 1टीबी तक डाटा सेव कर सकते हैं. अगर फीचर्स की बात करें तो क्वाड-कोर इंटेन एटम प्रोसेसर लगा है. इसके साथ ही 1जीबी की डीडीआर 3 रैम लगी हुई है. इंटरनल मेमोरी 16 जीबी है जिसे मेमोरी कार्ड की सहायता से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. रियर कैमरा 2 मेगापिक्सल का है तो फ्रंट कैमरा 0.3 मेगापिक्सल का है.

Hindi News from Technology News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra