इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने पाकिस्‍तान के एक ऑफ स्पिनर सईद अजमल को गैरकानुनी बॉलिंग एक्‍शन के चलते निलंबित कर दिया है. सईद अजमल वर्तमान में वनडे रैंकिंग में टाप पॉ‍जिशर पर जगह बनाए हुए हैं.


गैरकानूनी बॉलिंग एक्शन ने किया निलंबनआईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के एक मजबूत खिलाड़ी सईद अजमल को प्रतिबंधित बॉलिंग एक्शन के चलते निलंबित कर दिया है. ऑफ स्पिनर सईद अजमल ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को अपनी बॉलिंग से काफी मजबूती प्रदान की है. इंटरनेशनल क्रिकेट से हुए निलंबितआईसीसी की एक इंडीपेंडेंट एनालिसिस बॉडी ने सईद अजमल के बॉलिंग एक्शन में प्रॉब्लम पाए जाने पर उनके खिलाफ एक्शन लेने की बात शुरू हुई. इसके बाद आईसीसी ने इस खिलाड़ी को इंटरनेशनल क्रिकेट से तुरंत बेदखल कर दिया है. कौन सा नियम तोड़ा अजमल ने
आईसीसी के नियमों के अनुसार कोई भी बॉलर सिर्फ 15 डिग्री तक अपनी कोहनो को मोड़ सकता है लेकिन सईद अजमल इस सीमा का उल्लंघन करते हैं. गौरतलब है कि अजमल की बॉलिंग को उनके श्रीलंका दौरे पर गलत पाया गया था. गौरतलब है कि मैदानी अंपायरों बेन ऑक्सेनफर्ड और इयान गाउल्ड ने मैच रेफरी से अजमल के एक्शन की शिकायत की थी. इसके बाद आईसीसी ने उन्हें प्रतिबंधित कर दिया है. अगर अजमल के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो कोई भी हतप्रभ हो सकता है. इस खिलाड़ी ने वनडे मैचों में 111 रन देकर 183 विकेट लिए हैं. इसके साथ ही 63 T20 मैचों में 85 विकेट लिए हैं.


फिर से अप्लाई कर सकते हैं अजमल
आईसीसी के नियमों के मुताबिक अजमल अपनी बॉलिंग एक्शन में सुधार करने के बाद आईसीसी में फिर से अप्लाई कर सकते हैं. इसके बाद उनकी गेंदबाजी का फिर से आकलन किया जाएगा.

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra