ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप के पूल बी में बुधवार को संयुक्त अरब अमीरात UAE और आयरलैंड की टीमें आमने-सामने थीं. मुकाबले में आयरलैंड ने UAE द्वारा दिए गए 279 रनों के विशाल लक्ष्य को रोमांचक अंदाज में चार गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया. आयरलैंड ने यह मैच 2 विकेट से जीता. आयरलैंड ने टूर्नामेंट में अब तक अपने दोनों मुकाबलों में जीत हासिल कर ली है. UAE की तरफ से जहां शेमान अनवर ने 106 रनों की यादगार पारी खेली वहीं आयरलैंड की तरफ से मैन ऑफ द मैच रहे विकेटकीपर बल्लेबाज गैरी विल्सन ने 80 रनों की पारी खेली जिसके दम पर आयरलैंड लक्ष्य तक पहुंचने में सफल रहा.


UAE के अनवर ने जड़ा शतक मैच में आयरलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएई की टीम ने शानदार बल्लेबाजी की शेमान अनवर (106), अमजद अली (45) और अमजद जावेद (42) के दम पर स्कोर को 9 विकेट के नुकसान पर 278 रन तक पहुंचाने में सफलता हासिल की. आयरलैंड की तरफ से सोरेनसन, कुसेक, सटर्लिंग और केविन ओ ब्रायन ने 2-2 विकेट हासिल किए. जबकि एक विकेट डॉकरैल ने हासिल किया.पार्टनरशिप आई काम
279 रनों का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम की शुरुआत तो बेहद खराब रही और उन्होंने 4 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया लेकिन इसके बाद पोर्टरफील्ड और एड जॉयस के बीच अर्धशतकीय साझेदारी से टीम ने वापसी की. पोर्टरफील्ड तो 92 के कुल स्कोर पर 37 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन गैरी विल्सन ने शानदार अंदाज में खेलते हुए 69 गेंदों पर 80 रनों की पारी को अंजाम दिया. उनका साथ दिया स्टार बल्लेबाज केविन ओ ब्रायन ने, जिन्होंने आते ही धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी की और आउट होने से पहले 25 गेंदों पर 50 रन बना डाले. विल्सन और केविन तो आउट हो गए और मैच अंतिम ओवर तक भी चला गया लेकिन डॉकरेल और कुसेक ने कोई चूक न करते हुए चार गेंद शेष रहते रोमांचक अंदाज में अपनी टीम को 2 विकेट से जीत हासिल करा दी. पिछले मैच में आयरलैंड ने 300 पार का लक्ष्य हासिल करते हुए वेस्टइंडीज को चौंकाया था.Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh