आईसीसी वर्ल्ड कप के पूल ए के मैच में आज इंग्लैंड के खिलाफ साउदी की घातक गेंदबाजी व मैकुलम की आतिशी बल्लेबाजी ने इंग्‍लैंड को करारा झटका दिया. न्यूजीलैंड ने आठ विकेट से शानदार जीत दर्ज की. इंग्‍लैंड के खड़े 124 रनों के टारगेट को न्यूजीलैंड ने 12.2 ओवर में दो विकेट गंवाकर ही हासिल कर लिया. वनडे इंटरनेशनल में 100 से ज्यादा रनों का पीछा करते हुए यह तीसरा सबसे अच्छा रन चेज हैं. जिससे इस लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बाद न्यूजीलैंड का नाम दर्ज हो गया है.

न्यूजीलैंड को कोई और झटका नहीं
ब्रेंडन मैकुलम ने अपनी 25 गेंदों की पारी में 8 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 309 के स्ट्राइक रेट से 77 रन बनाए. वहीं वोक्स की गेंद पर मैकुलम बोल्ड हुए तब स्कोर बोर्ड पर न्यूजीलैंड का स्कोर 7.1 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 105 रन टंगे हुए थे. टीम के स्कोर में अभी 7 रन और जुड़े ही थे कि उनके जोड़ीदार मॉर्टिन गुप्टिल भी वोक्स का शिकार बने. गुप्टिल ने 22 गेंदों का सामना कर 3 चौकों की मदद से 22 रन बनाए. इसके बाद केन विलियंसन 9 और रोस टेलर 5 की जोड़ी ने न्यूजीलैंड कोई और झटका नहीं लगने दिया. इसके अलावा सबसे खास बात यह है कि वर्ल्ड कप में एक पारी में बेस्ट बॉलिंग फिगर का रिकॉर्ड भले ही ग्लेन मैक्ग्रा के नाम पर दर्ज हो लेकिन टिम साउदी ने इंग्लैंड के खिलाफ 7 विकेट लेते ही कई और शानदार रिकॉर्ड्स बना डाले. वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की ओर से यह बेस्ट बॉलिंग फिगर है. इससे पहले यह रिकॉर्ड पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड के नाम था. बॉन्ड ने 2003 वर्ल्ड कप में 23 रन देकर 6 विकेट लिया था. साउदी ने इस मैच में 9 ओवर में 33 रन देकर 7 विकेट झटके. इसके अलावा यह साउदी का खुद का भी बेस्ट बॉलिंग फिगर है इससे पहले 33 रन देकर पांच विकेट उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर था.


इंग्लैंड की शुरुआत ही बिगाड़ी
वेलिंगटन विश्वकप में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करने वाली न्यूजीलैंड टीम का तीसरा मुकाबला आज शुक्रवार को इंग्लैंड से हुआ. वहीं इस दौरान इंग्लैंड भी टूर्नामेंट जीतने की मजबूत दावेदार मानी जा रही थी. हालांकि इंग्लैंड का फिलहाल मुख्य उद्देश्य क्वार्टर फाइनल में पहुंचना था. जबकि न्यूजीलैंड ने पहले ही साफ कर दिया था कि वह विश्वकप जीतने के लिये कमर कस कर पूरी तरह तैयार है और दो मैच जीतने से ही उसके हौसले बुलंद नजर आ रहे थे. इस दौरान मैदान पर खेलते हुए इंग्लैंड के खिलाड़ी टिम साउदी ने इयान बेल (8) को बोल्ड कर इंग्लैंड की शुरुआत बिगाड़ी. अभी इंग्लैंड इस सदमे से उबरा भी नहीं था कि साउदी ने इंग्लैंड को दूसरा झटका देते हुए मोइन अली (20) को बोल्ड किया. टीम का स्कोर 57 तक ही पहुंचा था कि गैरी बैलेंस (10) ने ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर कवर्स पर विलियम्सन को कैच थमा दिया था. हालांकि अब तक इग्लैंड के अब 26 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 103 रन बने थे. कुल मिलाकर देखते ही देखते 123 रन के स्कोर पर पूरी इंग्लैंड टीम सिमट गयी थी.

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh