दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम आज मंगलवार को मानुका ओवल मैदान पर आयरलैंड के साथ मैदान पर उतरी. इस दौरान साउथ अफ्रीका ने आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल-बी मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. साउथ अफ्रीका ने दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट पर 411 रन बनाये. वहीं जवाब में उतरी आयलैंड टीम 45 ओवर में महज 210 बनाकर ऑल आउट हो गयी.

शुरूआती प्रदर्शन ही खराब रहा
कैनबरा में खेले जा रहे वर्ल्ड कप के 24वें मैच में दक्षिण अफ्रीका ने शानदार पारी खेली. शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के शानदार पारियों की बदौलत आयरलैंड के सामने भी रनों का विशाल पहाड़ खड़ा किया. दक्षिण अफ्रीका ने आयरलैंड के सामने जीत के लिए 412 रनों का लक्ष्य रखा. वहीं जवाब में उतरी आयरलैंड टीम का शुरूआती प्रदर्शन ही खराब रहा. आयरलैंड के 48 रन पर पांच विकेट गिर गये. इसके बाद बाद एंडी बालबिर्नी और केविन ओब्रायन ने छठे विकेट के लिए 50 से ज्यादा रनों की पार्टरनशिप करते हुए स्कोर 100 रनों के पार पहुंचाया. गैरी विलसन बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गये. इससे पहले नील ओब्रायन 9 गेंद पर 14 रन बनाकर काइल एबॉट का दूसरा शिकार बने थे. हाशिम अमला ने स्लिप में उनका शानदार कैच लपका. इससे पहले एड जोएस बिना खाता खोले डेल स्टेन की गेंद पर स्लिप में हाशिम अमला को कैच थमा बैठे. वहीं काइल एबॉट ने विलियम पॉटरफील्ड को आउट किया था. पॉटरफील्ड का शॉर्ट मिडविकेट पर फैफ डु प्लेसिस ने शानदार कैच लपका. पॉल स्टर्लिंग 6 गेंद पर 9 रन बनाकर डेल स्टेन की गेंद पर विकेट के पीछे क्विंटन डि कॉक को कैच थमा बैठे थे.

दक्षिण अफ्रीका ने दमदार पारी खेली
केनबरा में खेले जा रहे वर्ल्ड कप के 24वें मैच में दक्षिण अफ्रीका ने आयरलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने 42 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 307 रन बनाये हैं. सबसे पहले तेज गेंदबाज जॉन मूनी ने क्विंटन डी कॉक को विलसन के हाथों कैच कराकर दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका दिया. इसके लिए उन्हें डीआरएस का सहारा लेना पड़ा जिसमें पाया गया कि कॉक के बल्ले का किनारा लगा था. डी कॉक सिर्फ एक रन ही बना पाये थे. उसके बाद क्रीज पर हाशिम अमला (159) और फैफ डु प्लेसिस (109) रन बनाये हैं. हाशिम अमला और फैफ डु प्लेसी, दोनों ही बल्लेबाजों ने शतक जड़कर अपनी टीम को बड़े स्कोर की तरफ बढ़ा दिया है. हालांकि अब फैफ डु प्लेसिस 109 रन बनाकर पवेलिय लौट गये हैं. इसके बाद अब अब्राहम डिविलियर्स (कप्तान) पारी को संभालने आये हैं. अभी अब्राहम डिविलयर्स ने 24 ही रन बनाये थे कि साउथ अफ्रीका को तगड़ा झटका लगा. हाशिम अमला और अब्राहम डिविलयर्स कुछ मिनटों के अंतराल में आउट हो गये. डेविड मिलर (नाबाद 46) और रोले रोसोउ (नाबाद 61) ने अंतिम ओवरों में दमदार पारियां खेली. अंतिम 10 ओवर में अफ्रीकी बल्लेबाज अपनी टीम के लिए 131 रन जोड़ने में कामयाब रहे.

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh