आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 में रविवार को भारत के हारने से काफी समीकरण बदल गए। टीम इंडिया की हार ने पाकिस्तान को भी संकट में डाल दिया। अब पाक टीम सेमीफाइनल में पहुंच पाएगी या नहीं आइए जानें क्या कहते हैं आंकड़े..


कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 का 38वां मैच रविवार को भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेला गया। मेजबान इंग्लैंड ने इस मैच में 31 रनों से शानदार जीत दर्ज की। मैच के परिणाम का असर अन्य टीमों पर भी पड़ा है, खासतौर से पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की डगर कठिन हो गई। अगर इंग्लैंड हार जाता तो पाक आसानी से सेमीफाइनल के लिए क्वाॅलीफाई कर जाती, मगर अब पड़ोसी देश अगर-मगर के फेर में फंस गया। आइए जानें पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने का क्या है गणित..ऐसे सेमीफाइनल में पहुंच सकता है पाकिस्तान


इंग्लैंड के खिलाफ भारत के हारने के बाद पाकिस्तान पूरी तरह से टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुआ है। पाक के पास अभी भी क्वाॅलीफाई करने के चांस हैं। हालांकि अब टीम को दूसरी टीमों पर भी निर्भर रहना होगा। मौजूदा अंक तालिका में चौथे नंबर के स्थान को लेकर पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच कड़ी टक्कर चल रही है। अब इन दोनों के आने वाले मैच तय करेंगे कि आखिर में कौन टाॅप 4 में जगह बनाएगा और कौन बाहर होगा।पाक को बड़े अंतर से हराना होगा बांग्लादेश को

मौजूदा वर्ल्डकप में पाकिस्तान को अगर सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो बांग्लादेश को बड़े अंतर से हराना होगा ताकि रन रेट में इजाफा हो जाए। अभी पाक के खाते में 9 अंक हैं और बांग्लादेश के खिलाफ मैच जीतने के बाद पाकिस्तान के 11 अंक हो जाएंगे। Ind vs Eng World cup 2019 : 31 रनों से हारा भारत, सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए करना होगा और इंतजारअगर इंग्लैंड हार जाएबांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद पाकिस्तान को इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड मैच पर भी नजर बनाए रखना होगा। पाक फैंस चाहेंगे कि इंग्लैंड ये मैच हार जाए क्योंकि मेजबान टीम के अभी 10 अंक हैं और पाक अपना मैच जीत जाएगी तो उसके 11 अंक हो जाएंगे, यानी कि पाकिस्तान फिर से टाॅप 4 में आ जाएगा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari